अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी की फैक्टरी में आग लगी

एन. पांडेय
रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (22:47 IST)
ऋषिकेश। रविवार को अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे पहले 24 सितंबर को भी पुलकित की फैक्टरी में आग लगी थी।

आग लगने की सूचना पर ऋषिकेश फायर स्टेशन से तीन दमकल वाहन आग बुझाने के लिए फैक्टरी पहुंचे। करीब साढ़े तीन घंटे में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि रिजॉर्ट और फैक्टरी का विद्युत कनेक्शन सीलिंग के दिन ही काट दिया था, लेकिन फैक्टरी के भूतल पर रखे इन्वर्टर बैटरी से फैक्टरी के अंदर की सप्लाई नहीं काटी गई थी। इसी में हुए शॉर्ट-सर्किट से आग लगी। 
 
गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज : उत्तराखंड में पौड़ी जिले की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने अंकिता हत्याकांड में आरोपी तीनों पुलकित, अंकित और सौरभ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएसपी चौबे ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर गैंगस्टर लगने के साथ ही उनकी परिसंपत्तियों की जांच भी की जाएगी। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अंकिता की हत्या के आरोपी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट व उसके आसपास अनैतिक व्यापार, आपराधिक कृत्य कर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे थे। इन तीनों ने अंकिता की हत्या कर क्षेत्र की लोक शांति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने का जघन्य अपराध किया है।
 
18 सितंबर को अंकिता रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। अगले दिन वनंत्रा के मालिक और उसे दोस्तों ने ही पटवारी पुलिस को सूचना दी थी, मगर पटवारी पुलिस अंकिता को खोजने में नाकाम रही। रेगुलर पुलिस को जांच सौंपने पर 22 सितंबर को यह पता लगा कि अंकिता की वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दोस्तों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अगले दिन अंकिता का शव भी बरामद हो गया। 
Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार को बताया भ्रष्‍ट, कहा मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त

राहुल गांधी का 2 दिवसीय गुजरात दौरा शुरू, प्रमुख कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री बोले, बिहार आने से रोका तो यही मठ बनाऊंगा

महिला मित्र सोनिया सुसाइड मामले में बढ़ सकती हैं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें

2024 में पाकिस्तान में 1099 आतंकी हमले, दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित देश बना

अगला लेख