पहले दोस्ती की, नग्न होकर अश्लील वीडियो बनाया, फिर 6 लाख रुपए से ज्यादा हड़पे

Webdunia
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (19:10 IST)
जींद। हरियाणा के जींद जिले की साइबर थाना पुलिस ने अश्लील वीडियो बना दोस्ती गांठकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसे 3 दिन की रिमांड पर लिया है।
 
पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गिरोह में शामिल अन्य लोगों तथा वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि उचाना के रहने वाले तथा कनाडा में नौकरी करने वाले एक युवक ने एक दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके फेसबुक आईडी पर भावना सिंह नाम की लड़की से फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार नहीं किया तो उस युवती ने मैसेज भेजकर दोस्ती के बारे में कहा और व्हाट्सऐप नंबर ले लिया।
 
युवक ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने अपना कनाडा वाला नंबर दे दिया, 30 नवंबर की रात युवती ने व्हाट्सअप पर कॉल किया और नग्न होकर अश्लील बातें करने लगी और उसी दौरान युवती ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उसकी वीडियो बना ली।
 
उन्होंने बताया कि कुछ समय के बाद युवती ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो डालकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी दी, कुछ समय के बाद उसी नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल की और वीडियो डिलीट करने की एवज में साढ़े 31 हजार रुपए मांगे। 
 
शिकायत में कहा गया है कि बदनामी के भय से उसने उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दिया, जिसके बाद उसकी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया और उस से छह लाख 93 हजार 500 रुपये की राशि हड़प ली ।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर युवती समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में राजस्थान के अलवर जिले के चाहूमा गांव के रहने वाले इरफान खान का नाम सामने आया। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इरफान को गिरफ्तार कर अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
 
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपने साथी गांव समीता जिला अलवर निवासी राहुल खान से मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
 
साइबर थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपित लडकी के नाम से फेसबुक आइडी बनाकर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजते थे, जिसके बाद अश्लील वीडियो के माध्यम से लोगों को ब्लेकमेल करते थे। आरोपित के अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?