पहले दोस्ती की, नग्न होकर अश्लील वीडियो बनाया, फिर 6 लाख रुपए से ज्यादा हड़पे

Webdunia
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (19:10 IST)
जींद। हरियाणा के जींद जिले की साइबर थाना पुलिस ने अश्लील वीडियो बना दोस्ती गांठकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसे 3 दिन की रिमांड पर लिया है।
 
पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गिरोह में शामिल अन्य लोगों तथा वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि उचाना के रहने वाले तथा कनाडा में नौकरी करने वाले एक युवक ने एक दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके फेसबुक आईडी पर भावना सिंह नाम की लड़की से फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार नहीं किया तो उस युवती ने मैसेज भेजकर दोस्ती के बारे में कहा और व्हाट्सऐप नंबर ले लिया।
 
युवक ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने अपना कनाडा वाला नंबर दे दिया, 30 नवंबर की रात युवती ने व्हाट्सअप पर कॉल किया और नग्न होकर अश्लील बातें करने लगी और उसी दौरान युवती ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उसकी वीडियो बना ली।
 
उन्होंने बताया कि कुछ समय के बाद युवती ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो डालकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी दी, कुछ समय के बाद उसी नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल की और वीडियो डिलीट करने की एवज में साढ़े 31 हजार रुपए मांगे। 
 
शिकायत में कहा गया है कि बदनामी के भय से उसने उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दिया, जिसके बाद उसकी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया और उस से छह लाख 93 हजार 500 रुपये की राशि हड़प ली ।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर युवती समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में राजस्थान के अलवर जिले के चाहूमा गांव के रहने वाले इरफान खान का नाम सामने आया। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इरफान को गिरफ्तार कर अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
 
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपने साथी गांव समीता जिला अलवर निवासी राहुल खान से मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
 
साइबर थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपित लडकी के नाम से फेसबुक आइडी बनाकर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजते थे, जिसके बाद अश्लील वीडियो के माध्यम से लोगों को ब्लेकमेल करते थे। आरोपित के अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख