दुर्घटना के घायल को तुरंत मदद पहुंचाएगा फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम

Webdunia
शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (17:33 IST)
भोपाल। अगर घटना स्थल पर मौजूद लोगों को यह पता हो कि घटना के तुरंत बाद उन्हें क्या करना है तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस बात को ध्यान में रखकर ही आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का संचालन करने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी जिकित्जा हेल्थकेयर लि. ने 'फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम' का आयोजन किया।

26 जनवरी को गणतंत्र के उपलक्ष्य में रखे गए इस अनूठे आयोजन में कंपनी द्वारा कई तरह की विशेष जानकारियां दी गईं। जिकित्जा हेल्थ केयर लि. के प्रोजेक्ट हेड जितेंद्र शर्मा ने बताया कि किसी भी घटना के बाद घायल के इलाज में समय बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस बात को ध्यान में रखकर हम लगातार फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित कर यह बताया जा सके कि अगर उनके सामने कोई घटना हुई या कोई घायल है तो वे उसकी जान बचाने में किस तरह भूमिका निभा सकते हैं।

अब तक हम इस तरह के प्रोग्राम द्वारा मध्यप्रदेश में 4 लाख से ज्यादा लोगो को प्रशिक्षित कर चुके है। कंपनी के इन्हीं प्रयासों को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 108 एम्बुलेंस स्टाफ को कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र द्वारा सम्‍मानित किया गया है।

कंपनी द्वारा अलग-अलग शहरों के 55 स्थानों पर एक साथ यह जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था। इनमें 15286 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा झोन के लोगों को प्रशिक्षित किया गया है।

कंपनी द्वारा द्वारा हर साल इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम रखे जाते हैं, जिसमें अलग-अलग उम्र के लोगों को फर्स्ट एड, दुर्घटना के दौरान बनने वाली स्थिति, मरीज को संभालने, पुलिस-प्रशासन को जानकारी देने, एंबुलेंस को बुलाने, परिजनों को जानकारी देने आदि जानकारी जिकित्जा हेल्थकेयर द्वारा दी जाती है।

अब तक 4 लाख  से भी ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसमें स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, गृहिणियां, व्यापारी, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं। प्रशिक्षकों ने बताया कि घायल हुए व्यक्ति के लिए घटना के बाद का एक घंटा 'गोल्डन ऑवर' साबित होता है।

गंभीर हालातों में घटना के तुरंत बाद अगर उसे सही दिशा में मदद देना शुरू की जाए या समय पर इलाज मिल पाए तो उसकी जान बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है। प्रशिक्षण के दौरान आम लोगों को फर्स्ट एड की तकनीक सिखाई जाती है और बताया जाता है कि वे किस तरह प्रभावित होने वाले लोगों की मदद कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

क्या होता है कर्तव्य निभाना, महिला पुलिस अधिकारी ने बताया, इंटरनेट वायरल, क्यों लोग कर रहे हैं तारीफ

Preview : क्या Game Changer साबित होंगे iPhone 17 Pro के मॉडल्स, क्यों कहा जा रहा है Apples most powerful phones

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 1 साल में कुत्तों ने 37 लाख लोगों को काटा

भोपाल में बड़े तालाब पर नावों पर तिरंगा यात्रा, बोले CM डॉ. मोहन यादव, आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहीं लहरें

UP: इंटर कॉलेज में दौड़ के अभ्यास के दौरान छात्र की मौत, कार्डियक अरेस्ट का अंदेशा

ICICI बैंक ने खाते में न्यूनतम राशि की सीमा घटाकर 15,000 रुपए की

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पानी पानी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगला लेख