श्रीनगर। कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्से में ताजा बर्फबारी के कारण बुधवार को हवाई यातायात प्रभावित रहा।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते कहा कि बर्फबारी रात में शुरू हुई और अंतिम खबर आने तक अनेक स्थानों पर बर्फबारी जारी थी। इससे सुबह के वक्त श्रीनगर हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन में बाधा आई और कई उड़ानों में देरी हुई।
अधिकारी ने बताया कि हवाई पट्टी पर बर्फ जम जाने और खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने से विमान परिचालन बाधित रहा। उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी से बर्फ हटा दी गई लेकिन दृश्यता 800 मीटर रहने के कारण इस पर असर पड़ा।
अधिकारी ने बताया कि मौसम में सुधार आने के बाद ही हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन के संबंध में कोई निर्णय लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण उड़ानों में दरी हुई और कुछ का समय परिवर्तित किया गया है। (भाषा)