दिल्ली में युवती के साथ कार में गैंग रेप, नौकरी का दिया था झांसा

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (23:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक युवती की शिकायत के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक युवती का आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति और उसके सहयोगी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
 
पीड़िता (19) ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलाने के सिलसिले में मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन आने को कहा था। यह मामला बुधवार को उस समय सामने आया जब युवती ने मालवीय नगर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
 
पीड़िता के मुताबिक वह सितंबर 2020 में वह सोशल मीडिया के जरिए अनुभव नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आई थी। पीड़िता को उस समय नौकरी की जरूरत थी।
 
पीड़िता ने कहा कि अनुभव ने उसे नौकरी के बारे में चर्चा करने के लिए मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन आने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि जब वह वहां पहुंची तो उसने देखा कि अनुभव और उसके दो दोस्त एक कार में उसका इंतजार कर रहे हैं।
 
पुलिस के अनुसार वह कार में सवार हो गई और कुछ देर गाड़ी चलाने के बाद, आरोपियों ने बेगमपुर इलाके में एक जगह कार खड़ी कर दी, जहां उनमें से 2 ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया और पुलिस के पास जाने पर उसे ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी दी।
 
दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-डी और 506 के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (एजेंसी) 
 
 

सम्बंधित जानकारी

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

'ब्रेस्ट पकड़ना, नाड़ा तोड़ना रेप की कोशिश नहीं', इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान, Indian Army ने बताई सचाई

Delhi: रेखा सरकार का फैसला, महिलाओं को अब गुलाबी टिकट की जगह दिए जाएंगे डिजिटल कार्ड

सीतारमण ने वित्त विधेयक 2025 को बताया अभूतपूर्व कर राहत देने वाला

15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला है, जो करना है हमें ही करना है, राज्यसभा में ऐसा क्यों बोले अमित शाह

अगला लेख