गुजरात चुनाव : कांग्रेस को घोषणा पत्र लाने में लग सकते हैं 15 दिन

Webdunia
शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (17:59 IST)
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा के 9 एवं 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस व्यापारियों विशेषकर छोटे उद्यमियों, महिलाओं, युवाओं और किसानों से बात कर अपना घोषणा पत्र लाएगी और इसे आने में करीब एक पखवाड़े का समय लग सकता है। पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बार चुनाव में कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार विशेषकर छोटे उद्यमियों, किसानों और युवाओं के मुद्दों को विशेषतौर पर उठा रही है। उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी लागू करने के कारण राज्य का उद्योग एवं व्यापार समुदाय बहुत मुश्किलों का सामना कर रहा है।
 
इस बारे में पूछे जाने पर एआईसीसी में गुजरात मामलों के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत ने भाषा को बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात पर विशेष बल देकर कहा है कि गुजरात चुनाव के लिए घोषणा पत्र स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद ही बनाया जाना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत कर उनके मुद्दों को सुनेगी और उसके आधार पर अपना घोषणापत्र बनाएगी। सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के सदस्य एवं सांसद मधुसूदन मिस्त्री, पार्टी के एक अन्य नेता एवं प्रौद्योगिकीविद् सैम पित्रोदा आदि गुजरात जाएंगे। वे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से बातचीत करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के लिए पार्टी का घोषणपत्र इन नेताओं की बातचीत के आधार पर ही तैयार होगा। इस काम में करीब एक पखवाड़ा लग सकता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

Gold : सस्ता हो रहा है सोना, चांदी के भावों में भी गिरावट, जानिए क्या रहे दोनों के दाम

दम घुटने से डॉग की हुई दर्दनाक मौत, कार में बंद कर गया था मालिक, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

नीति आयोग के मानचित्र में बिहार बना पश्चिम बंगाल, CM ममता बनर्जी ने जताई कड़ी आपत्ति

अगला लेख