गुजरात में सामान्य की तुलना में हुई 45 प्रतिशत कम बारिश, बांधों में घटा जलस्तर

Webdunia
बुधवार, 11 अगस्त 2021 (15:41 IST)
अहमदाबाद। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि गुजरात में सामान्य की तुलना में 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है और इस कारण बांधों का जलस्तर भी घट गया है। राज्य में जहां 200 से अधिक बांधों और जलाशयों में जलस्तर उनकी कुल भंडारण क्षमता के आधे से भी कम है, वहीं राज्य सरकार ने खड़ी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए लगभग 5 लाख हैक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए बांधों से पानी की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में 1 जून से 10 अगस्त के बीच सामान्य के मुकाबले 45 फीसदी कम बारिश हुई है।

ALSO READ: IMD: दिल्ली में अगले 6-7 दिन बारिश के कोई आसार नहीं, तेज हवाएं चलने का अनुमान
 
मौसम विभाग ने बताया कि इस अवधि में होने वाली सामान्य बारिश 458.8 मिलीमीटर की तुलना में राज्य में केवल 252.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। आईएमडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात, अरावली और गांधीनगर के 33 जिलों में इस मौसम में अब तक 'सबसे कम' बारिश हुई है जबकि 31 जिलों में 'कम' बारिश हुई है। कम वर्षा तब मानी जाती है, जब दीर्घावधि औसत (एलपीए) के हिसाब से कमी '-20 से -59' प्रतिशत के बीच होती है, और 'अत्यंत कम' वर्षा तब मानी जाती है, जब कमी '-60 से -90' प्रतिशत होती है।

ALSO READ: Weather Alert: महाराष्ट्र, बंगाल और ओडिशा में हुई हल्की बारिश, कुछ राज्यों में वर्षा की संभावना
 
राज्य आपात स्थिति संचालन केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार दक्षिण गुजरात में औसत वार्षिक वर्षा 36.39 प्रतिशत, पूर्व-मध्य क्षेत्रों में 34.72 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 33.80 प्रतिशत, कच्छ में 31.74 प्रतिशत और राज्य के उत्तरी भाग में 31.20 प्रतिशत हुई है। इस बीच सामान्य से कम बारिश से राज्य के 207 बांधों और जलाशयों में जमा पानी भी कम हो गया है। नर्मदा एवं जल संसाधन, जलापूर्ति एवं कल्पसर विभाग द्वारा बुधवार को उपलब्ध कराई गई भंडारण स्थिति के अनुसार बांधों में जलस्तर उनकी कुल भंडारण क्षमता का 47.54 प्रतिशत है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार

Delhi Hospital Fire Case : उपराज्यपाल सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिए जांच के निर्देश

live : cyclone remal की आहट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, ओडिशा में बारिश

अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी और राहुल गांधी में अंतर?

राहुल का पीएम मोदी पर आरोप, 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ, हिमाचल को नहीं दिए 9,000 करोड़

अगला लेख