Biodata Maker

अब हरक बोले कि नहीं लडूंगा चुनाव, क्या वे भी बीजेपी छोड़ेंगे? यह सवाल सबकी जुबान पर

एन. पांडेय
बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (09:14 IST)
देहरादून। धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने से उत्तराखंड की राजनीति में मचा घमासान अभी थमा भी नहीं था कि अब हरक सिंह एक बार फिर उलट-पलट के संकेत देने लगे हैं। यशपाल आर्य की पुत्र समेत कांग्रेस में वापसी तमाम सियासी संकेत दे रही है।

ALSO READ: उत्तराखंड में दल-बदल के सिलसिले को तेज कर सकती है यशपाल के भाजपा छोड़ कांग्रेस जाने की घटना
 
सियासी गलियारों में चर्चा है कि हैवीवेट नेताओं को अब भाजपा में भविष्य नहीं दिख रहा है। इसकी अहम वजह सीएम पुष्कर धामी का पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की नजरों में चढ़ जाना भी है। इसकी बानगी पीएम के ऋषिकेश दौरे के दौरान देखने को मिली, जब कई बार पीएम ने धामी की तारीफ की और उनको अपने मित्र के रूप में संबोधित किया। प्रदेश में भाजपा ने 3 बार सीएम बदला लेकिन किसी हैवीवेट माने जाने वाले नेता को तरजीह देना तो दूर, उनसे पूछा तक नहीं। न ही किसी को विश्वास में लेने की कोशिश ही की।

ALSO READ: उत्तराखंड : कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल और संजीव आर्य, लेकिन भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोले...
 
ऐसे में चुनाव सामने आते देख सहमी भाजपा साल 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए बागी नेताओं से लगातार संवाद स्थापित कर रही है ताकि उनके मन को टटोला जा सके। इसी क्रम में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बीच करीब 1 घंटे बंद कमरे में बातचीत हुई। चर्चा है कि है कि यशपाल आर्य के जाने के बाद जो चर्चाएं चल रही थीं कि हरक सिंह रावत भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उन्हीं चर्चाओं के संबंध में मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत से बातचीत की है। लेकिन मदन कौशिक से मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने साफ शब्दों में यह कह दिया कि वे लगातार मदन कौशिक से मिलते रहे हैं और यह मुलाकात राजनीतिक थी।
 
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर चुनाव न लड़ने ऐलान करके उनकी खुद की पार्टी को सोचने पर विवश कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वे 20 साल से सदन में लोगों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। इसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं को बता चुका हूं। यह बयान हरक सिंह रावत का एक तरह से चुनावी स्टंट माना जा रहा है। इससे पहले भी हरक चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुके है। हरक सिंह रावत ने कहा कि इस बार मेरा चुनाव लड़ने का मन नहीं है जिसके चलते आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव मैं नहीं लडूंगा।
 
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की करीब 30 ज्यादा से सीटों पर हरक सिंह रावत का जादू चलता है। उत्तराखंड की पहाड़ से लेकर मैदान तक कि 30 से ज्यादा सीटों पर हरक सिंह रावत का प्रभाव है, ऐसा स्वयं हरक सिंह रावत का कहना है। कहा यह भी जा रहा है कि हरक सिंह रावत चुनाव न लड़कर अपनी बहू और 'मिस इंडिया' रह चुकीं अनुकृति गुसाईं को चुनाव लड़वाना चाहते हैं।
 
विधानसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले ही हरक सिंह रावत का यह बयान कई सवाल खड़े कर रहा है। हरक सिंह रावत क्या वास्तव में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में है। लेकिन फिलहाल यह तय है कि हरक सिंह रावत अभी से किसी नए मिशन पर लगने के संकेत जरूर दे रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने निकाला, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड, सलमान खान के फायरिंग में भी नाम आया था सामने

करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त आधार बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ने 1 साल तक हटाए सभी शुल्क

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता

आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Blast: साबरमती जेल में कैदियों के बीच मारपीट, आतंकवादी डॉ. अहमद सईद पर हमला

PM Kisan Yojana : PM मोदी किसानों को जारी करेंगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

Bihar : 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या का खुलासा

स्वदेशी की नई उड़ान, योगी सरकार में हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों को दो टूक, पुलिस से जुड़े मामलों में करें सख्त कार्रवाई

अगला लेख