खुशखबरी! नीरज और वंदना नाम वालों को हरिद्वार का चंडीदेवी रोपवे 11 दिन तक फ्री

निष्ठा पांडे
मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (19:27 IST)
प्रमुख बिंदु
हरिद्वार। उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ शहर हरिद्वार के चंडीदेवी मंदिर में दर्शनों को जाने वाले नीरज नामक पुरुषों और वंदना नामक महिलाओं के लिए खुशखबरी है। यहां रोपवे चलाने वाली कंपनी उषा ब्रेको लिमिटेड इन दोनों नाम वालों को मंदिर तक रोपवे से आगामी 11 दिन फ्री भेज रही है। ऐसा नीरज चोपड़ा के भाला फेंक में टोकियो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने और वंदना कटारिया के महिला हॉकी में शानदार खेल दिखाने की खुशी में किया जा रहा है।

ALSO READ: भारत की अध्यक्षता में हुई UNSC की बैठक में अकेला पड़ा चीन
 
इन दोनों नामों के लोग 11 से 22 अगस्त तक हरिद्वार के नील पर्वत पर स्थित सिद्धपीठ मां चंडीदेवी मंदिर के दर्शनों को इस रोपवे से फ्री भेजे जाएंगे। कंपनी के अनुसार नीरज और वंदना नाम के लोग जो सिद्धपीठ मां चंडीदेवी के दर्शन रोपवे में बैठकर फ्री में करना चाहते हैं, उन्हें कंपनी को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा।

ALSO READ: अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा : भारत सरकार ने मजार-ए-शरीफ से अपने राजनयिकों को वापस बुलाया, नागरिकों के लिए जारी की Advisory
 
ऑफर के अनुसार आधार कार्ड में लड़कों या आदमियों का नाम नीरज होना चाहिए जबकि लड़कियों या महिलाओं का नाम वंदना होना चाहिए। नीरज चोपड़ा और वंदना कटारिया के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने की खुशी को भुनाने के लिए कंपनी यह ऑफर लाई है। चंडीदेवी मंदिर हरिद्वार में हिमालय की दक्षिणी पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों के पूर्वी शिखर पर मौजूद नील पर्वत के ऊपर स्थित है। यह मंदिर भारत में स्थित प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। देवी के 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाने वाला चंडी देवी मंदिर देवी पार्वती के सिद्धपीठ की मान्यता रखता है।

ALSO READ: Corona Vaccine Certificates पर क्यों है लगाई गई है PM Modi की तस्वीर, सरकार ने संसद में बताया कारण

 
पुरोहितों में सरकार के खिलाफ गुस्सा : चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलन कर रहे पंडों और तीर्थ पुरोहितों का अब सरकार के खिलाफ गुस्सा भड़कने लगा है। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद अब उत्तराखंड में चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन के साथ आमरण अनशन की चेतावनी भी दे दी है। महापंचायत 17 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में धामी सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने जा रही है। चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कोटियाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने को लेकर गंभीर नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस हाईपॉवर कमेटी बनाकर इसके समाधान करने की बात कह रहे हैं, वह उनको मंजूर नहीं है। पंडा पुरोहित समाज कहने लगा है कि अब वे लोग भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करेंगे।
 
आंदोलन के दौरान चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महा पंचायत समिति के लोग अलग-अलग क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों का अंडे और टमाटर से स्वागत किया जाएगा। उन्हें काले झंडे भी दिखाए जाएंगे। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, उखीमठ, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, ऋषिकेश और देहरादून में भी आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत पंडा पुरोहित हक हकूकधारी समाज के लोग पहले क्रमिक अनशन करेंगे, फिर आमरण अनशन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख