हरीश रावत बोले- हरक मेरे दोषी हैं ही नहीं तो माफी कैसी?

एन. पांडेय
शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (21:57 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की माफी मांगे जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरक मेरे दोषी हैं ही नहीं तो माफी कैसी? हरीश रावत के अनुसार, वे मेरे छोटे भाई हैं, मैंने तो उन्हें बहुत पुचकारा था लेकिन दिक्कत यह रही कि मेरे पास देने के लिए हरे-हरे नोट नहीं थे। इसलिए कुछ बल्द और बकरियां फिर भी चली ही गईं।

हरीश रावत के अनुसार, वे सब मेरे नहीं उत्तराखंड की जनता और लोकतंत्र के अपराधी हैं।इसलिए एक बार जनता से ही कह दें कि आइंदा ऐसा नहीं करेंगे। बागियों के कांग्रेस में वापस आने पर उनके द्वारा लगाए वीटो के बाबद उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को यह तय करना है कि पार्टी में किसको लेना है और किसको नहीं।

हरीश रावत ने आज अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की राज्य में जीत का दावा किया।हरीश रावत ने कहा कि आपदा के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है।अब तक 32 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा कर चुकी है।अब कांग्रेस प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों पर फिर परिवर्तन यात्रा करेगी।

रावत ने कहा कि विधानसभा में जीतने वाले युवा और महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे।हरीश के अनुसार, कांग्रेस अब पूर्व सैनिकों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के सम्मेलन भी आयोजित करेगी।

इस मौके पर हरीश रावत के साथ मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल और बीजेपी के अन्य विधायक लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं। मुश्किल समय में कांग्रेस का साथ देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हितों को देखते हुए कांग्रेस इनको लेने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख