हरियाणा में INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या, CIA और STF करेगी जांच

विपक्ष का आरोप- राठी को नहीं दी गई सुरक्षा

Webdunia
रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (23:00 IST)
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्ता की रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी एसयूवी पर अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या कर दी गई।
  
इस हमले में राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए। लोकसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले हुए इस हमले पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया।
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : केरल के लिए PM मोदी का चक्रव्यूह, 2 माह से भी कम समय में तीसरी बार करेंगे दौरा
सीआईए और एसटीएफ करेगी जांच : झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को लगा दिया गया है। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें बेहद अफसोस है। नफे सिंह उनके साथ भी विधायक भी रहे हैं। विज ने कहा कि उन्होंने STF को कह दिया है और अधिकारियों को भी आदेश दे दिये हैं कि गुनहगारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
 
इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि राठी और उनके साथ रहे एक पार्टी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी इस हमले में घायल हो गए। चौटाला ने कहा, "राठी को पुलिस की कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी।"
 
बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक राठी (70) एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में जा रहे थे, रास्ते में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया। चौटाला ने कहा, 'राठी पर गोलियों की बौछार की गई।'
ALSO READ: Sandeshkhali Violence : फैक्ट फाइंडिंग टीम को पुलिस ने संदेशखाली से 52 KM दूर ही रोका, सेक्शन-144 का दिया हवाला
पुलिस ने राठी पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।
 
चौटाला ने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की।
 
उन्होंने कहा कि दो बार के विधायक एवं हमारी प्रदेश इकाई के प्रमुख राठी को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री को लिखित अभ्यावेदन दिया गया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।’’
 
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और आज यह फिर साबित हो गया है।
 
राज्य की विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर बेहद दुखद है। यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था को दर्शाती है...आज राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।"
ALSO READ: पीएम मोदी ने की स्कूबा डाइविंग, समंदर में डूबी द्वारिका के किए दर्शन
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि ‘‘हरियाणा में कानून का राज खत्म हो गया है और जंगलराज कायम है। आज हरियाणा में कोई भी सुरक्षित नहीं है।’’ एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख