उत्तराखंड में शराब, ईंधन पर लगाया 'स्वास्थ्य सेवा कर', 350 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2020 (08:08 IST)
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को राज्य में 'स्वास्थ्य सेवा कर' लगाने का फैसला किया। इससे राज्य में शराब के दाम में 20 से 200 रुपए प्रति बोतल और पेट्रोल, डीजल के दामों में एक से 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है।
 
ALSO READ: मध्यप्रदेश में भी शराब पर 'कोरोना टैक्स' लगाने की तैयारी, नहीं खुली शराब की बड़ी दुकानें
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि शराब और पेट्रोल-डीजल पर लगाया गया 'स्वास्थ्य सेवा कर' राज्य के विकास में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों निर्णय शासनादेश जारी होते ही तत्काल लागू हो जाएंगे।
 
कौशिक ने बताया कि मंत्रिमंडल ने देशी-विदेशी शराब के मूल्यों में प्रति बोतल 20 रु. से लेकर 200 रुपए प्रति बोतल की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इससे 250 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। कौशिक ने बताया कि भारत निर्मित विदेशी शराब के मूल्यों में 20 रु. से लेकर 200 रु. प्रति बोतल तथा देसी शराब के दामों में 20 रु. प्रति बोतल की वृद्धि कर दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि आयातित शराब के दामों में प्रति बोतल 475 रु. की वृद्धि हो गई है। उन्होंने बताया कि विदेशी शराब के प्रमुख ब्रांडों में ब्लैंडर्स प्राइड और रॉयल स्टैग पर 50 रु. प्रति बोतल वृद्धि हुई है जबकि अन्य ब्रांड जैसे मैक्डॉवल नंबर वन और एट-पीएम पर 30 रु. प्रति बोतल दाम बढ़े हैं। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि पेट्रोल के दामों में 2 रु. प्रति लीटर और डीजल पर 1 रु. प्रति लीटर वृद्धि की गई है।
 
उन्होंने बताया कि इस वृद्धि के बाद राज्य में पेट्रोल के दाम 74.55 रु. प्रति लीटर और डीजल के दाम 64.17 रु. प्रति लीटर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ये दाम पड़ोसी उत्तरप्रदेश के बराबर हैं और इससे राज्य को 120 करोड़ रु. का राजस्व प्राप्त होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख