Rain In Rajasthan: जोधपुर में भारी बारिश से स्कूल बंद व ट्रेनें रद्द, लोहावट में हुई साढ़े 5 इंच वर्षा

Webdunia
गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (12:12 IST)
जयपुर। राजस्‍थान में जोरदार वर्षा का दौर जारी है। यहां के जोधपुर संभाग में घनघोर बारिश जारी है, जहां लोहावट में सर्वाधिक 135 मिमी (करीब साढ़े 5 इंच) वर्षा दर्ज की गई। लगातार बारिश से जोधपुर शहर व उसके आसपास के क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ, स्‍कूल बंद हैं और अनेक ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।
 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बारिश की गतिविधियां कम होने से लोगों को राहत मिल सकती है। गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक जोधपुर शहर में 73.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान राज्‍य में सबसे अधिक 135 मिमी बारिश जोधपुर के लोहावट में हुई। जोधपुर संभाग के ही भोपालगढ़ तथा फलोदी में 66 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इनके अलावा जोधपुर संभाग के अन्य क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई।

 
विभाग के अनुसार गुरुवार से जोधपुर में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 29-30 जुलाई को जोधपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने व मौसम के मुख्यत: शुष्क बने रहने की संभावना है।
 
राजधानी जयपुर व उसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में अच्‍छी-खासी बारिश हुई। इस दौरान जयपुर के फुलेरां में 9 सेंटीमीटर, अलवर के रामगढ़ में 8 सेंटीमीटर, जयपुर के सांगानेर में 6 सेंटीमीटर बारिश हुई। जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, सिरोही, अजमेर तथा भरतपुर जिलों में भी हल्‍की से मध्‍यम दर्ज की बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश से अनेक जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है। अनेक सड़कें व रेल पटरियां जलमग्न हो गई हैं।
जोधपुर संभाग में भारी बारिश के कारण रेल पटरियों पर जलभराव को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बुधवार को 12 ट्रेनें पूरी तरह रद्द की थीं, जबकि 6 को आंशिक रूप से रद्द किया गया था, वहीं 7 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था। जोधपुर जिले में सभी राजकीय और निजी विद्यालय 26 से 28 जुलाई तक बंद हैं।(भाषा)
(फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहुल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख