मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
शुक्रवार, 25 जून 2021 (19:40 IST)
भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कुछ अन्य इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
 
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मौसम का यह पूर्वानुमान शनिवार सुबह तक के लिए वैध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जून में अब तक सामान्य से लगभग 80 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
 
उन्होंने कहा कि रीवा संभाग (जिसमें रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले शामिल हैं) और अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
साहा ने बताया कि होशंगाबाद संभाग और झाबुआ जिले में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है और इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल सहित दस संभागों के विभिन्न जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
साहा ने कहा कि शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे तक राज्य में मॉनसून सक्रिय रहा और भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद और रीवा संभाग के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश हुई, इसके अलावा उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई स्थानों और इन्दौर संभाग के अलग-अलग स्थानों तथा सागर व शहडोल संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश हुई।
 
पश्चिम मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी क्षेत्र में सबसे अधिक 150.6 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वी मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बारिश रीवा जिले के हनुमना क्षेत्र में 140.6 मिलीमीटर हुई। साहा ने कहा कि एक जून से अब तक प्रदेश में सामान्य से 79 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI पैमेंट में देरी से ग्राहक परेशान

दुनिया में मंदी लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, जानिए किसने किया यह दावा...

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

Kia EV6 Facelift : 663km की रेंज, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्निक, कीमत 65.90 लाख रुपए, जानिए और क्या है खास

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

अगला लेख