हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भारी बर्फबारी, स्कूल बंद

Webdunia
बुधवार, 27 नवंबर 2019 (16:17 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन को बुधवार को 2 उपमंडलों में स्कूलों को बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ा। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को पर्वतीय राज्य में शीतलहर तेज हो गई, क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में वर्षा होने से तापमान कई डिग्री नीचे गिर गया।

जिले के एक अधिकारी ने कहा कि पूह और कल्पा उपमंडलों में स्कूलों को किन्नौर के उपायुक्त गोपाल चंद के निर्देश पर ऐहतियाती कदम के तौर पर बंद कर दिया गया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि किन्नौर के कई हिस्सों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई।

शिमला मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार, कल्पा में बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे तक 32 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.6 डिग्री सेल्सियस चला गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य आदिवासी जिले लाहौल स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि सोलन, नाहन, शिमला और पोंटा साहिब में बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे क्रमश: 17.6, 11.3, 9 और 4.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मनाली और बिलासपुर में क्रमश: 2-2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सिंह ने कहा कि पर्यटन स्थल कुफरी, मनाली, डलहौजी और शिमला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.3, 3.8, 4.5 और 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी

अगला लेख