Uttarakhand: केदारनाथ में बचाव अभियान पूरा, हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार से होगी शुरू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (23:13 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त केदारनाथ मार्ग पर फंसे सभी यात्रियों को निकाले जाने के साथ ही पिछले करीब एक सप्ताह से जारी बचाव अभियान मंगलवार को पूरा हो गया जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने तथा केदारनाथ दर्शन के लिए उनका उपयोग करने वाले श्रद्धालुओं को किराए में 25 फीसदी की छूट देने की घोषणा की।
 
मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मार्ग पर बहुत ज्यादा बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों तथा पुन:निर्माण कार्यों की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद कहा कि यात्रा मार्ग को ठीक करने के प्रयास जारी हैं और पैदल यात्रा को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा।
 
धामी ने संवाददाताओं से कहा कि नुकसान काफी बड़ा है। बहुत ज्यादा बारिश और भूस्खलन से 29 स्थानों पर पैदल और सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पेयजल और विद्युत लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है तथा दूरसंचार सेवाएं भी बाधित हुई हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, तीर्थ पुरोहित समाज और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद मिली।
 
धामी ने कहा कि रिकॉर्ड समय में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओें एवं स्थानीय लोगों को हवाई तथा पैदल मार्गों से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान अब पूर्ण हो गया है और अब हमारी प्राथमिकता केदारघाटी में जल्द से जल्द हालात सामान्य करने की है ताकि बाबा केदार के भक्त जल्द से जल्द उनके दर्शन को पहुंच पाए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जाने तथा कुछ नए हेलीपैड बनाने पर भी विचार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा कल से शुरू हो रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए दर्शन के लिए आने वाले लोगों को किराए में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी, जिसका वहन राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि किराए में यह छूट व्यवस्थाएं दुरुस्त होने तक सीमित समय के लिए शर्तों और प्रतिबंधों के साथ दी जाएगी।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

सैफ अली खान को बड़ा झटका, सरकारी कब्जे में जा सकती है 15000 करोड़ की संपत्ति

LIVE: सैफ अली खान के घर से मिली आरोपी शरीफुल की टोपी, DNA जांच के लिए भेजा

Weather Update: कई राज्यों में कोहरे का कहर, 8 राज्यों में वर्षा की संभावना, IMD का अलर्ट

सैफ अली खान मामले में खुले कई राज, पुलिस को जहांगीर के कमरे से मिली आरोपी की टोपी

डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार हो रहा है बेचैन यूरोप

अगला लेख