हिट एंड रन मामले में कैसे पकड़ा गया शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (14:25 IST)
mumbai hit and run case : मुंबई पुलिस 2 दिन की कड़ी जांच के बाद BMW कार से टक्कर मारने की घटना के आरोपी और शिवसेना के एक नेता के बेटे मिहिर शाह को उसके एक दोस्त की गलती की वजह से पकड़ने में सफल रही। उसके दोस्त ने केवल 15 मिनट के लिए अपना फोन चालू किया था जिससे पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
 
रविवार सुबह हुई दुर्घटना के बाद से ही पुलिस से छिप रहे मिहिर (24) को आखिरकार मुंबई के समीप विरार से गिरफ्तार कर लिया गया।
 
मिहिर उस बीएमडब्ल्यू कार को चला रहा था, जिसने रविवार सुबह दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली इलाके में एक स्कूटर को पीछे से कथित तौर पर टक्कर मार दी थी। घटना में स्कूटर सवार महिला कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था। कावेरी स्कूटर चला रही थी।
 
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद मिहिर शाह अपनी कार और चालक को छोड़कर कला नगर से फरार हो गया था और उपनगर गोरेगांव में अपनी एक महिला मित्र के घर पहुंचा था। घटना के समय कार वही चला रहा था और उसका चालक बगल में बैठा था।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला मित्र ने मिहिर की बहन को फोन किया जो गोरेगांव पहुंची और मिहिर तथा उसके दोस्त को अपने बोरीवली स्थित आवास लेकर गई। इसके बाद शाह के परिवार ने एक ऑडी कार से ठाणे जिले के शाहपुर में एक रिजॉर्ट में जाने का फैसला लिया। मिहिर, उसकी मां मीना, बहन किंजल और पूजा तथा दो मित्र रिजॉर्ट में ठहरे।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिहिर के साथ रहे मित्रों में से एक की पहचान करने के बाद मुंबई पुलिस ने उसका नंबर ‘ट्रैक’ किया लेकिन उसके मित्र ने भी अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था।
 
उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम को मिहिर अपने दोस्त के साथ शाहपुर रिजॉर्ट से निकला और विरार पहुंचा जहां उसके दोस्त ने 15 मिनट के लिए अपना फोन चालू किया। पुलिस ने तुरंत मोबाइल टावर लोकेशन का पता लगाया और दोनों को पकड़ लिया।
 
दुर्घटना से पहले मिहिर की गतिविधियों के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह जुहू इलाके में एक बार में अपने मित्रों के साथ पार्टी करने के बाद सुबह-सुबह अपने कार चालक के साथ दक्षिण मुंबई के लिए निकला।
 
मिहिर को सुबह करीब साढ़े चार बजे मरीन ड्राइव इलाके में बीएमडब्ल्यू कार चलाते हुए देखा गया। चालक राजर्षि बिदावत उसके बगल में बैठा था। जैसे ही कार वर्ली पहुंची तो उसने दुपहिया वाहन को टक्कर मारी जिससे कावेरी नखवा की मौत हो गई। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

video : क्या Covid जितना खतरनाक है Mpox, जानिए Myths और Facts, Ministry of Health ने जारी की चेतावनी

पोर्न इंडस्‍ट्री, सेक्‍स एजुकेशन और रेप की घटनाएं— आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला?

सभी देखें

नवीनतम

एक दिन की बारिश में फटे पोस्टर से निकली स्मार्ट सिटी की हकीकत

इंदौर में कल स्‍कूलों में रहेगा अवकाश

क्या कह रही है यह तस्वीर? पुतिन को गले लगाने से जुड़े सवाल का जयशंकर ने दिया करारा जवाब

रूस यूक्रेन युद्ध में भारत तटस्थ नहीं, हम शांति के साथ हैं

PM मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता, भारत-यूक्रेन ने अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

अगला लेख