कश्मीर को दहलाने की बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (20:13 IST)
जम्मू। कश्मीर में सुरक्षाबल एक नए खतरे का सामना करने को मजबूर हो रहे हैं। यह खतरा आतंकियों द्वारा लगातार इस्तेमाल की जाने वाली आईईडी से हैं। हालांकि अधिकतर आईईडी हमलों को नाकाम बना दिया गया है पर खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है क्योंकि सूत्र कहते हैं कि आतंकियों ने सैंकड़ों की संख्या में आईईडी तैयार कर रही हैं।
ALSO READ: सिर्फ बंगाल नहीं भेजे जा रहे केंद्रीय बल, चुनावी राज्यों में तैनाती सामान्य परिपाटी : चुनाव आयोग
आज भी नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास आईईडी बरामद हुई है। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया था। साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए निरोधक दस्ते की मदद ली गई।
 
एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पंथा चौक-नौगाम मार्ग पर सोमवार को विस्फोटक मिलने के बाद यातायात रोक दिया गया। यह विस्फोटक ठीक उस समय पाया गया जब ट्रेन सेवाओं को लंबे समय के बाद कश्मीर में शुरू किया जाना था।
 
अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) और पुलिस ने नौगाम रेलवे स्टेशन से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध वस्तु देखी। इसकी जांच के लिए दस्ते को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंथा चौक-नौगाम सड़क मार्ग पर यातायात रोक दिया गया।
 
कश्मीर जोन के आइजीपी विजय कुमार ने बताया कि पंथा चौक-नौगाम सड़क पर नौगाम रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर दूरी पर आईईडी बरामद की गई। आज सुबह सेना की रोड ओपनिंग पार्टी और पुलिस को आईईडी मिली। टिन के बक्से में आइईडी लगाई गई थी।
ALSO READ: कांग्रेस ने असम में सत्ता में आने के लिए अपनाया छत्तीसगढ़ मॉडल
सके तुरंत बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने कुछ ही समय के उपरांत आईईडी को निष्क्रिय करने में सफलता हासिल की।

कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने बताया कि आइईडी से सेना की कानवाई और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की योजना थी। इससे पहले पूरे प्रदेश में कई आईईडी बरामद की जा चुकी हैं और आतंकी दो को फोड़ने में कामयाब रह चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

अगला लेख