नीमच में फैल रहा है अवैध वायदा कारोबार, कड़ी कार्रवाई की मांग

मुस्तफा हुसैन
एमपी के राजस्थान से लगा नीमच जिला अफीम और ड्रग्स के काले कारोबार के बाद अब अवैध वायदा कारोबार के लिए भी कुख्यात होता जा रहा है। इस मामले की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यह अवैध डिब्बा कारोबारियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी और तीसरी बार विधायक चुने गए दिलीप सिंह परिहार को भी धमकाने का प्रयास किया। सबसे गंभीर बात यह है कि अवैध वायदा कारोबार माफियाओं के डोडा चूरा गैंगस्टर्स के साथ सम्पर्क ने इस इलाके में बड़ी क़ानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा कर दी है।


हालात की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को कहना पड़ा कि यदि पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में गंभीरता से एक्शन नहीं लेता है तो मैं यह मामला विधानसभा मेँ उठाऊंगा। अवैध वायदा कारोबार यानी सेबी के समानांतर व्यवस्था, जिसमें नीमच जिले में दर्जनभर गैंग सक्रिय हैं। इस वायदा कारोबार को आम बोलचाल में डिब्बा व्यापार कहते हैं। सेबी इस कारोबार के लिए लाइसेंस देती है लेकिन यह डिब्बा माफिया सेबी के समानांतर अपनी व्यवस्था चलाते हैं और निजी तौर पर सौदे उतारते हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट अमित शर्मा का कहना है कि इस अवैध डिब्बा कारोबार के मकड़जाल में नीमच जिले के हज़ारो नौजवान फंसे हैं। ये नौजवान जल्दी अमीर बनने की कोशिश में रोज़ दांव लगाते हैं, लेकिन कभी कुछ हासिल नहीं होता और कर्ज़े में डूब जाते हैं। इस काले कारोबार ने कई युवाओं की जान ले ली है लेकिन पुलिस इन डिब्बा माफियाओं पर आज तक शिकंजा नहीं कस पाई।

आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अशोक सागर का कहना है कि इन डिब्बा माफियाओं ने अकूत धन कमा लिया है और अब ये अपना रुपया जमीनों और डोडा चूरा के धंधे में लगा रहे हैं, ताकि इनके पास मसल्स पॉवर रहे जिसके चलते पूरे अंचल में क़ानून और व्यवस्था के हालात पैदा हो गए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।

जब हमने नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार से बात की तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि ये अवैध वायदा कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चलते चुनाव में इन्होंने उन्हें भी धमकाने की कोशिश की उन्होंने इन डिब्बा माफियाओं के नाम भी बताए। उन्होंने कहा कि ये डिब्बा माफिया वो हैं जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लगे हैं। इनको मुझसे ख़तरा नज़र आता है लेकिन जनता के आशीर्वाद से मैं चुनाव जीत चुका हूं और अब ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा ये हज़ारों बेरोजगार युवाओं को फंसाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि नीमच जिले की पुलिस दमदारी से इन डिब्बा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करे अन्यथा मैं इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाऊंगा। नीमच के सीएसपी नरेंद्र सिंह सोलंकी से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि अवैध वायदा कारोबार के मामले में यदि कोई सूचना पुलिस को मिलेगी तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। क़ानून से खिलवाड़ की इज़ाज़त किसी को नहीं दी जा सकती। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

पुतिन, जिनपिंग और किम जोंग पर क्यों भड़के ट्रंप, अमेरिका के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप

Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश से लोग परेशान, इन राज्यों में हाल बेहाल

LIVE: GST परिषद की बैठक आज से, दो स्लैब पर लग सकती है मुहर

Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद

भारत ने Pakistan को क्यों दी ऐसी चेतावनी, अपने लोगों को बचा सकते हो तो बचा लो, जानिए क्या है पूरा मामला

अगला लेख