कश्मीर में वायुसेना ने बच्‍चे को पहुंचाया हॉस्पिटल, बच गई जान

Webdunia
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (17:06 IST)
श्रीनगर। इंडियन एयरफोर्स ने यहां खराब मौसम के कारण एक बच्‍चे की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण उसे हेलीकॉप्‍टर से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। एयरफोर्स सेंटर श्रीनगर को देर रात बच्‍चे के परिवार को मैसेज मिला और उसके दो पायलट ने खराब मौसम के बावजूद बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया।
 
 
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गुरेज में बुधवार को 9 साल के एक बच्चे की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई। एयरफोर्स सेंटर श्रीनगर को देर रात इसका मैसेज मिला और उसके दो पायलट खराब मौसम के बावजूद सुबह हेलीकॉप्टर लेकर बांदीपोरा रवाना हो गए। बर्फबारी के बीच उन्होंने बच्चे को श्रीनगर पहुंचाया।
 
श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन को रात में मैसेज मिला। सुबह हेलीकॉप्टर रवाना हुआ, लेकिन खराब मौसम की वजह से उसे बांदीपोरा में लैंड करने की इजाजत नहीं मिली और उसे वापस भेज दिया गया। कुछ देर में मौसम में कुछ सुधार होने की जानकारी दी। यह मैसेज मिलते ही पायलेट्स ने हेलीकॉप्टर फिर बांदीपोरा की तरफ मोड़ दिया।
 
 
एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर विनीत सिंह सिकरवार और को-पायलट लक्ष्य मित्तल ने तौफीक और उनके पिता को लेकर बांदीपोरा से उड़ान भरी और आसमान में छाए बादल और हल्की बर्फबारी के बीच हेलीकॉप्टर की श्रीनगर में कामयाब लैंडिंग कराई। बच्चे को श्रीनगर में भर्ती कर दिया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
 
परिवार ने एयरफोर्स से लगाई थी गुहार : खबरों के मुताबिक, बुधवार रात तौफीक नाम के इस बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उसे अपेंडिक्स की वजह से पेट में बहुत दर्द हो रहा था। परिवार वालों ने पहले तो उसे बांदीपोरा के हॉस्पिटल में भर्ती किया, लेकिन आराम नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे जल्द से जल्द श्रीनगर ले जाने की सलाह दी। रात का वक्त और खराब मौसम की वजह से परिवार का श्रीनगर पहुंचना मुमकिन नहीं था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख