दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना, बच्ची की हत्या कर शव ओवन में डाला

Webdunia
मंगलवार, 22 मार्च 2022 (19:41 IST)
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी ही 50 दिन की बच्ची की हत्या कर शव माइक्रोवेव ओवन में डाल दिया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्ची का चेहरा नीला पड़ा हुआ था और उसके मुंह से खून भी आ रहा था। बच्ची की हत्या का शक उसी की मां पर है, जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। बच्ची का नाम अनन्या बताया गया है। 
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बी. मैरी जयकर ने कहा कि पुलिस को सोमवार शाम 5 बजे एक अस्पताल से सूचना मिली कि दो महीने का एक बच्चा माइक्रोवेव ओवन के अंदर मृत पाया गया है। उन्होंने कहा कि एक पड़ोसी ने शिशु को ओवन के अंदर देखा। जयकर ने कहा कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।
 
दूसरी ओर, बच्ची की दादी का आरोप है कि मां डिंपल कौशिक ने ही बच्ची की हत्या की है। सास के मुताबिक वह अपनी पोती को देखने के लिए तड़प रही थी और सुबह से ही बच्ची के बारे में पूछ रही थी, लेकिन बहू ने हर बार उनकी बात को टाल दिया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सब जगह तलाशी के बाद जब जब माइक्रोवेव ओवन खोला गया तो बच्ची का शव एक कपड़े में लिपटा हुआ था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस बच्ची की मां डिंपल और पिता गुल्लू कौशिक से पूछताछ कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख