जम्मू-कश्मीर DGP की ‘असम्मानजनक’ विदाई पर बवाल, राजनीति गर्माई

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (19:45 IST)
श्रीनगर। सत्यपाल मलिक के जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के पद को संभालने के साथ ही यह तय हो गया था कि वे अपने शासन-प्रशासन को चुस्त करने की खातिर कुछ आला अफसरों की छंटनी कर सकते हैं। यही कारण था कि उन्होंने पिछले बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक डॉ. शेषपाल वैद को उनके पद से हटाए जाने के संकेत तो दिए थे पर जिस तरह की ‘असम्मानजनक’ विदाई उनको देर रात को दी गई है उससे बवाल तो मचा ही है। राजनीति भी गर्मा गई है।
 
दरअसल, जम्मू कश्मीर में एसपी वैद को हटाकर दिलबागसिंह को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है। इस बीच, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस चीफ के ट्रांसफर में जल्दबाजी पर सवाल उठाए हैं। उमर ने ट्वीट कर कहा कि वैद के ट्रांसफर में इतनी जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए थी। स्थायी इंतजाम होने पर ही यह तबादला किया जाना चाहिए था।
 
एसपी वैद को ऐसे समय हटाया गया है जब कुछ दिन पहले ही घाटी में आतंकियों ने 3 पुलिसकर्मियों और अन्य पुलिसकर्मियों के 8 परिजनों को अगवा किया था और जिनकी रिहाई के बदले आतंकियों के गिरफ्तार परिजनों को छोड़ा गया।
 
जम्मू कश्मीर के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद एसपी वैद की अहम प्रशासनिक शक्तियों में कटौती कर दी थी, जिसमें ऑपरेशनल फंड को मंजूरी देने का अधिकार भी शामिल था। इतना ही नहीं, वैद से कुछ अहम शक्तियां वापस लेकर उनके जूनियर मुनीर खान को सौंप दी गईं।
 
दिलबागसिंह को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है, जब आतंकियों द्वारा पुलिस के जवानों और उनके रिश्तेदारों को अगवा करने के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। पिछले हफ्ते ही दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों और उनके रिश्तेदारों को अगवा कर लिया था। हालांकि दिलबागसिंह को अभी डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
 
दिलबाग का नाम इस साल उस वक्त भी चर्चा में आया था, जब श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकवादी अबु हंजूला उर्फ नावीद जट को छुड़ा लिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। फरवरी 2018 में हुई इस घटना के बाद 1987 बैच के आईपीएस अफसर दिलबागसिंह को अगले ही महीने जेल विभाग का डीजी नियुक्त किया गया था।
 
बतौर डीजी जेल अपने कार्यकाल के दौरान कई मोर्चों पर अपनी कार्यकुशलता से उन्होंने अलग पहचान बनाई है। इसमें राज्य की जेलों के अंदर कैद आतंकियों को लेकर उन्होंने नई रणनीति पर काम किया। इसमें घाटी के कई खूंखार आतंकियों की जेल बदलने जैसे कदम भी शामिल हैं। हालांकि यूपीएससी से मुहर लगने के बाद ही उनकी डीजीपी पद पर नियमित नियुक्ति होगी।
 
वैद के ट्रांसफर को लेकर कई आला पुलिस अधिकारी भी क्षुब्ध हैं। हालांकि अधिकतर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। पर उनके एक मातहत इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस बसंत रथ ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है- ‘डा वैद ऐसे श्रेष्ठतम पुलिस अधिकारी थे जिनके साथ मैंने काम किया। उन्होंने अपने अधीनस्थों को जो जगह दी वह आज तक किसी ने नहीं दी और जिस तरह से उन्होंने शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए स्थिति को काबू किया, ऐसा नौकरशाह भी आज तक नहीं कर पाए हैं।’
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

व्लादिमीर पुतिन ने किया युद्धविराम का समर्थन, प्रस्ताव के लिए PM मोदी को दिया धन्‍यवाद

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

क्‍या यूक्रेन में होगा 30 दिन का संघर्ष विराम, अमेरिकी प्रस्ताव पर पुतिन ने दिया यह बयान

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

LOC पर फिर सीमा पार से रहस्यमय गोलीबारी से परेशान हुई सेना

सभी देखें

नवीनतम

मध्य प्रदेश में तंत्र क्रिया के दौरान 6 माह के बच्चे को आग पर उल्टा लटकाया

America में PHD कर रही छात्रा लौटी भारत, हमास का किया था समर्थन, वीजा हुआ था रद्द

Tejapratap Yadav : नशे में धुत तेजप्रताप यादव ने होली पर कांस्टेबल से लगवाया ठुमका, गर्माई बिहार की सियासत

अमित शाह बोले- केंद्र मिजोरम के विकास के लिए प्रतिबद्ध, प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की

सबसे सस्ती CNG हेचबैक कार, Maruti WagonR को देगी टक्कर, जानिए कीमत और माइलेज

अगला लेख