सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो से सियासी तूफान, याचिका पर कोर्ट ने भेजा ED को नोटिस

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (19:11 IST)
नई दिल्ली। Satyendar Jain video : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो से सियासी तूफान आ गया है। आप नेता की दिल्ली के तिहाड़ जेल के अंदर मसाज करवाते हुए CCTV फुटेज सामने आई है। इसमें सत्येंद्र जैन अपनी बैरक में बिस्तर पर लेटकर मसाज कराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो पर जहां भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है तो दूसरी तरफ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया। अब सामने आए वीडियो को लेकर सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम ने ईडी के खिलाफ अवमानना ​​कार्रवाई की मांग करते हुए स्पेशल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की वीडियो लीक होने पर ED को नोटिस भेजा है।

विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और उससे सोमवार तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
 
अपनी याचिका में जैन ने ईडी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘अदालत में किए गए उस वादे के बावजूद’ कि मामले से संबंधित कोई भी सामग्री मीडिया को नहीं दी जाएगी, इसका पालन नहीं किया गया।
 
लांबा का आरोप : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के ‘जेल में पैर की मालिश’ के कथित वीडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और सवाल किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक उन्हें पद से क्यों नहीं हटाया है।
 
लांबा ने आरोप लगाया कि जैन को जेल में जिस तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, उससे ‘इस बात की पुष्टि होती है कि उनके खिलाफ एक ठग (समान) सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लगाए गए आरोप सही प्रतीत होते हैं।’
 
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद जैन (58) का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि जैन तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उनके पैर की मालिश की जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आप नेता कुछ दस्तावेज देख रहे हैं और सफेद टी-शर्ट में मौजूद एक व्यक्ति उनके पैरों की मालिश कर रहा है।
 
वीडियो का हवाला देते हुए लांबा ने कहा कि यह जेल का बैरक कम और होटल का कमरा अधिक दिख रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इस बात का उत्तर देना चाहिये कि ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्होंने अब तक जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया है। अगर आप वायरल वीडियो देखेंगे तो यह जैल का बैरक कम और होटल का कमरा अधिक लगता है। दिल्ली का कारागार विभाग आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन है। भाषा  Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में चिनार के संरक्षण के लिए अनूठी पहल, QR कोड से मिलेगी पेड़ से जुड़ी पूरी जानकारी, आधार कार्ड भी जारी

पीएम मोदी बोले, चुनाव से डरे आप-दा वाले, हर दिन कर रहे हैं नई घोषणा

Gujarat: जूनागढ़ नगर निगम और 66 नगर पालिकाओं में 16 फरवरी को मतदान व 18 को मतगणना

Republic Day Parade 2025: दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र की 9 विशेषताएं

Rajasthan: पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली दलित दूल्हे की बारात

अगला लेख