जम्मू कश्मीर के विषय में बोली सरकार, चरणबद्ध तरीके से ही मिलेगी प्रतिबंधों से छूट

सुरेश डुग्गर
मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (20:10 IST)
जम्मू। ऐसे में जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कई केंद्रीय मंत्री यह दावा कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर से लगभग सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, पर राज्य सरकार के प्रवक्ता का कहना था कि कश्मीर में प्रतिबंधों को समीक्षा के बाद चरणबद्ध तरीके से ही हटाया जाएगा। फिर दूरसंचार माध्यमों के प्रति प्रवक्ता ने कोई स्पष्ट बात नहीं कही।
 
राज्य प्रशासन का कहना है कि कश्मीर में प्रतिबंध चरणबद्ध तरीके से हटाए जाएंगे। कश्मीर में स्थानीय प्रशासन अलग-अलग जगहों के हालात की समीक्षा करेगा और उसी के आधार पर प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला होगा। जहां तक जम्मू संभाग की बात है तो वहां हरेक जिले में हालात सामान्य हैं और कहीं कोई अशांति की सूचना नहीं है।
 
यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। सूचना विभाग के आयुक्त सचिव मनोज द्विवेदी और सूचना निदेशक डॉ. सहरीश असगर भी मौजूद थीं। कंसल ने कहा कि सरकार लोगों को हर सुविधा मुहैया करवा रही है।
 
प्रतिबंध के दौरान अस्पतालों में 13,500 से अधिक मरीजों ने अस्पतालों में ओपीडी में अपनी जांच करवाई है जबकि 1,400 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। कश्मीर के सभी अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाइयों सहित हर प्रकार की दवाई उपलब्ध है।
 
उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से खुला हुआ है। हर दिन 100 गाड़ियां एलपीजी सहित सभी जरूरी सामान लेकर कश्मीर आ रही हैं। नियमित रूप से उड़ानें चल रही हैं। 14 से 15 सौ छोटी-बड़ी गाड़ियां भी यात्रियों को लेकर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि हर जिले में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

समुद्र तट की ओर बढ़ा फेंगल, तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

LIVE: महाराष्‍ट्र चुनाव पर EC की सफाई, कांग्रेस नेताओं को बैठक के लिए बुलाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने का खोला राज, भाजपा की हार पर दिया बड़ा बयान

महाराष्‍ट्र चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, सत्ता और धन का दुरुपयोग हुआ

अडाणी मामले में कांग्रेस का तंज, यह सरकार अपने आप जांच का हिस्सा कैसे बन सकती है?

अगला लेख