जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण सोमवार को

Webdunia
रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (16:15 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनावों के प्रथम चरण के तहत जम्मू जिले में सोमवार को मतदान होगा जिसमें 4.42 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।
 
 
एक नगर निगम और 7 निकाय समिति वाले जम्मू जिले में 46 मतदाता केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में राज्य पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जम्मू जिले में स्थानीय निकायों के चुनाव में सोमवार को लगभग 4.42 लाख (4,42,159) मतदाता हिस्सा लेंगे।
 
उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 से अपराह्न 4 बजे तक होगा। जिले में जम्मू नगर निगम में 505 और निकाय समितियों में 79 सहित कुल 584 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार ईवीएम से चुनाव होगा और मतगणना 20 अक्टूबर को होगी।
 
उन्होंने बताया कि सरकार ने मतदान के दिन अवकाश की घोषणा की है ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में हिस्सा लें सकें। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों को हिस्सा लेने की अपील की है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनमें किसी भी किस्म की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और जानकारी हासिल की जा सकती है। सूचनाओं और शिकायतों के आदान-प्रदान के लिए अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में 534 वार्डों के लिए 2,136 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। जम्मू नगर निगम में 75 वार्ड हैं जिनमें 447 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, वहीं 7 निकाय समितियों से 294 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। राज्य में 13 उम्मीदवारों के खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी खड़ा नहीं हुआ है जिनमें से 4-4 राजौरी और पुंछ जिले, 3 रामबन और 1-1 जम्मू एवं कठुआ जिले में हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

दुर्गा पूजा से पहले राशन कार्ड धारकों को त्रिपुरा सरकार 2 किग्रा आटा और 1 किग्रा चीनी मुफ्त देगी

गुड टच बैड टच वर्कशॉप में छात्रा को याद आई उसके साथ हुई हरकत, निकला गैंगरेप का मामला, फिर आई पुलिस

मेयर ने MCD स्थायी समिति सदस्य के चुनाव को रद्द किया, 5 अक्टूबर को होगा election

मक्‍सी कांड में फफककर रो पड़े पिता, ASP से पूछा, मेरी क्‍या गलती थी, मैंने अपना बेटा खो दिया साहब

राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

अगला लेख