JK : बांडीपोरा जिले में आतंकी मॉडयूल ध्वस्त, गोला-बारूद के साथ आतंकियों के 5 मददगार गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 3 अप्रैल 2022 (20:20 IST)
जम्मू। आतंकियों ने रविवार देर शाम दो प्रवासी नागरिकों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस बीच बांडोपोरा में आतंकियों के पांच साथी हथियारों समेत पकड़े गए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पठानकोट के रहने वाले पोलट्री वाहन के ड्राइवर और कंडक्टर को देर शाम पुलवामा के नौपोरा में गोली मार दी। दोनों की पहचान पठानकोट के रहने वाले सुरिन्द्र तथा धीरज दत के तौर पर की गई है। सुरेंद्र की छाती में गोलियां लगी हैं और उसकी हालत को देखते हुए उसे श्रीनगर भेजा गया है।
पुलवामा जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. बीएस तुल्लाह के मुताबिक धीरज दत की टांगों पर गोलियां लगी हैं। इस हमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए थे और आतंकियों की तलाश को तेज किया गया था।
 
दूसरी ओर बांडीपोरा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पांच आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकियों के चार मददगारों को गिरफ्तार किया।

उसकी पहचान इरफान अहमद भट, इरफान अहमद जान, सज्जाद अहमद मीर और शारिक अहमद मीर के रूप में हुई है जबकि बांडीपोरा के राख हाजिन इलाके में एक चौकी पर एक अन्य आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान हाजिन निवासी इरफान अजीज भट के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जीरो कार्बन उत्सर्जन के अलावा जानें क्या है खासियत

UP में उल्लास के साथ मनी ईद, शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज, फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

अगला लेख