बातचीत के बाद जाट आंदोलन समाप्त

Webdunia
शनिवार, 24 जून 2017 (15:34 IST)
जयपुर। राजस्थान सरकार और जाट आंदोलनकारियों के बीच शनिवार को हुई दूसरे दौर की वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
 
राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता शासन सचिव बीएल जाटावत ने फोन पर बताया कि भरतपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में जाट नेताओं के साथ शनिवार को हुई दूसरे दौर की बातचीत के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया और रेल एवं सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोध को हटा लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का शीघ्र अध्ययन कर इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और कैबिनेट शीघ्र रिपोर्ट पर निर्णय लेगी।
 
जाट आंदोलन के नेता विधायक विश्वेंद्रसिंह ने कहा कि सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि ओबीसी कमीशन की गुरुवार को पेश की गई रिपोर्ट का जल्द अध्ययन किया जाएगा और जाट आरक्षण को लेकर सकारात्मक रुख रखा जाएगा।
 
जाटावत ने बताया कि वार्ता सफल रहने के बाद आंदोलनकारियों ने रेल और सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोधों को हटा दिया गया है और अब जनजीवन सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि समझौता वार्ता में विधायक विश्वेन्द्रसिंह, फौजदार, भजन लाल जाटव सहित अनेक नेता मौजूद थे जबकि राज्य सरकार की ओर से संभागीय आयुक्त और भरतपुर रेंज के आईजी मौजूद थे।
 
इससे पहले जाट आंदोलन शनिवार को और उग्र हो गया जिसके तहत रेल पटरियों को उखाड़ने के साथ ही सड़क मार्ग को जाम कर दिया तथा पेयजल आपूर्ति को भी बाधित कर दिया है। आंदोलन के कारण पश्चित उत्तर रेलवे ने कई गाड़ियों को रद्द कर दिया तथा कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। आंदोलनकारियों ने कुम्हेर के बाजारों को बंद करा जोरदार प्रदर्शन भी किया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंदोलनकारियों के नदबई के लुलहारा गांव पर लगाए गए जाम से इस मार्ग पर सड़क परिवहन ठप कर दिया, जिसे आंदोलन के बाद खोल‍ि दया गया। 
 
कई गाड़ियों का मार्ग बदला : पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के मुताबिक दिनांक 23 जून को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 09005 मुम्बई सेन्ट्रल-नईदिल्ली स्पेशल गाड़ी को परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-बैरागढ़-निशातपुरा-बीना-झांसी होकर चलाया जा रहा है। शुक्रवार को ही अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-बैरागढ़-निशातपुरा-बीना-झांसी होकर चलाई जा रही है। बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22444 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-बैरागढ़-निशातपुरा-बीना-झांसी-आगरा -पलवल होकर चलाई जा रही है। (एजेंसियां)
Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान ने मानी गलती, आतंकवाद को समर्थन गंदा काम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

एक मई को होने हैं शिक्षकों के तबादले, व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कैसे लीक हो गई संभावित सूची, जोड़तोड़ के लग रहे आरोप

भाई को भाई से लड़ाना था पहलगाम हमले का मंसूबा, घायलों से मिले राहुल गांधी

Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

गुरुग्राम : वाहन दुर्घटना में 6 सफाई कर्मचारियों की मौत, 5 अन्‍य गंभीर घायल

हिंदू डॉक्‍टर ने लिखा, यहां मुसलमानों के इलाज नहीं किया जाता, इसके बाद क्‍या हुआ?

Pahalgam terrorist attack : पहले पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू, सीमा हैदर को सताया सचिन से अलग होने का डर, PM मोदी से की यह अपील

द डायस्पार्क स्कूल का शुभारंभ, फ्यूचर एजुकेशन के लिए इंदौर को बड़ी सौगात

Pope Francis को दी अंतिम विदाई, पोप ने जताई थी यह आखिरी इच्‍छा

अगला लेख