राजस्थान के झालावाड़ में लड़की का अपहरण कर गैंगरेप

Webdunia
शनिवार, 25 अगस्त 2018 (19:46 IST)
कोटा (राजस्थान)। झालावाड़ जिले में 17 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दी है कि 2 लोगों ने उससे बलात्कार किया।
 
 
पुलिस उपाधीक्षक रामजी लाल चौधरी ने कहा कि लड़की ने आरोप लगाए कि बृहस्पतिवार की शाम जब वह एक अस्पताल के निकट खड़ी थी तो बालू भील ने उसे अपनी मोटरसाइकल पर बिठा लिया और उसे एक जंगली इलाके में ले गया, जहां उससे बलात्कार किया।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने ये भी आरोप लगाए कि उससे बलात्कार करने के बाद भील ने अपने दोस्त पप्पू को बुलाया और उसने भी उससे बलात्कार किया। दोनों ने रात में लड़की को उसके घर के पास छोड़ दिया और उसे घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा।
 
पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 363 (अपहरण), 376 (बलात्कार) और पोकसो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लड़की का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
 
एक अन्य घटना में एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दी कि 22 वर्षीय व्यक्ति ने उससे बलात्कार किया, जो पड़ोसी जिले झालावाड़ का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि उसने आरोप लगाया कि आरोपी करीब 10 दिनों पहले दोपहर के वक्त उसके घर में घुसा और उसे अकेली पाकर उससे बलात्कार किया।
 
उन्होंने कहा कि आरोपी पीड़िता का परिचित है और अकसर उसके घर आता-जाता है। लड़की का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

प्रदेश के किसानों-गौपालकों को मिलेगा लाभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- सहकारिता में सबसे अच्छा काम एमपी में होगा

24x7 चलेगा महाअभियान, इंदौर में 30 हजार डॉग्स की होगी नसबंदी, रोज पकड़ेंगे 175 कुत्‍ते, जानिए क्‍या है पूरा प्‍लान?

Delhi: आतिशी ने बजट पर चर्चा के समय में कटौती करने का लगाया आरोप

LIVE: कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

पुलिस कस्टडी में लोकसभा जाएंगे सांसद इंजीनियर राशिद, टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद

अगला लेख