कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल पहुंचा चीन, दल में रिकॉर्ड 20 महिला श्रद्धालु

Webdunia
गुरुवार, 20 जून 2019 (23:32 IST)
नैनीताल। ऐतिहासिक कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल गुरुवार को चीन अधिकृत तिब्बत की सीमा में प्रवेश कर गया है जबकि दूसरा दल गूंजी से नाभि के लिए रवाना हुआ है। दल गुरुवार को नाभि में होम स्टे करेगा जबकि तीसरा दल देवभूमि उत्तराखंड पहुंचा गया है। इस दल की खास बात यह है कि इस दल में रिकॉर्ड 20 महिला श्रद्धालु हैं।
 
पहले दल में कुल 58 सदस्यों में 9 महिलाएं शामिल हैं। यह दल 12 जून को दिल्ली से रवाना हुआ था। इसी दिन उत्तराखंड में प्रवेश किया था। दल 1 सप्ताह की दुर्गम पैदल यात्रा के बाद 9वें दिन गुरुवार को चीन की सीमा में प्रवेश कर गया। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यात्रा का दूसरा दल बुधवार को गूंजी पहुंचा था।
 
53 सदस्यों वाले इस दल में 8 महिलाएं हैं। इस दल को 2 दिन तक गूंजी में रुकना है। दल के सदस्य गुरुवार को कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के नाभि गांव के होम स्टे के लिए लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को ठेठ पहाड़ी व्यंजन और उत्तराखंडी संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा।
 
कैलाश मानसरोवर यात्रा के नोडल अधिकारी जीएस मनराल ने बताया कि यात्रा का तीसरा दल गुरुवार को दिल्ली से रवाना हुआ। दल दोपहर बाद हल्द्वानी के काठगोदाम पहुंचा और निगम की ओर से काठगोदाम स्थित पर्यटक आवास गृह में यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।
 
इस 56 सदस्यीय दल में 20 महिला श्रद्धालु शामिल हैं। यह अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इस दौरान सभी महिलाओं में यात्रा को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। यह दल दोपहर भोजन और अल्प विश्राम के बाद अपने पहले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गया।
 
मनराल ने कहा कि यह दल शुक्रवार को पहले आधार शिविर धारचूला के लिए रवाना होगा। अगले दिन यहां से दल अपने पैदल सफर के लिए रवाना होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख