कपिल शर्मा पर एफआरआई दर्ज

Webdunia
बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (20:42 IST)
मुंबई। अदालत के एक आदेश के बाद मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ऐसा अंधेरी स्थित उनके बंगले के निकट अवैध निर्माण के कारण मैंग्रोव को कथित तौर पर नुकसान पहुंचने को लेकर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय हास्य कलाकार के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, महाराष्ट्र क्षेत्रीय और शहर नियोजन अधिनियम एवं भादंसं की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले बुधवार को अंधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर की शिकायत पर सुनवाई की और शर्मा एवं अन्य संलिप्त सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
 
शिकायतकर्ता की तरफ से अदालत में पेश हुईं अधिवक्ता आभा सिंह ने कहा कि न्यायाधीश एए पंचभाई मैंग्रोव बफर जोन में गैर-कानूनी निर्माण (कथित तौर पर शर्मा द्वारा) संबंधी हमारी दलील से सहमत हुए। यह सबको पता है कि आरोपी का अंधेरी (पश्चिम) में एक छोटा बंगला है। 
 
उन्होंने साथ ही कहा कि इस स्थान पर अतिरिक्त मंजिल जोड़कर उन्होंने गैर-कानूनी निर्माण शुरू कर दिया, जिससे कानून का उल्लंघन होता है। कॉमेडियन ने सितंबर में एक ट्वीट किया था, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था। शर्मा ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि उपनगरीय अंधेरी के वर्सोवा में अपने घर में निर्माण के लिए बीएमसी के एक अधिकारी ने उनसे पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की। उन्होंने 9 सितंबर के अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया था। (भाषा)

Show comments

Monsoon : क्या उत्तर भारत में आसमान से बरसती रहेगी आग? क्यों सुस्त पड़ गई मानसून की रफ्तार

Kuwait building fire : कंपनी-भवन मालिकों का लालच लील गया 41 जिंदगियां, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत रवाना

कौन है मिटकरी, क्या अजित दादा के ऑपरेटर हैं? क्यों भड़के पंकजा मुंडे को हराने वाले शरद पवार के सांसद सोनावणे

तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी का पहला दौरा इटली का, मेलोनी से होगी मुलाकात

क्या मणिपुर जाएंगे मोदी? भागवत की टिप्पणी पर बोले उद्धव ठाकरे

ATM का यूज करते हैं तो लगने वाला है बड़ा झटका, अभी RBI के पाले में गेंद

J&K में जन गण मन गाना हुआ अनिवार्य, अध्यापकों और छात्रों को दिए निर्देश

यूपी पुलिस को ठेके पर देने की खबर पर बवाल, प्रियंका और अखिलेश ने भी साधा निशाना

अजित डोभाल तीसरी बार बने NSA, पीके मिश्रा बने रहेंगे PM मोदी के प्रधान सचिव

Sukanya Samriddhi Yojana के ये 5 बदलाव आपके लिए जानना बेहद जरूरी

अगला लेख