Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस कांस्टेबल को सलाम, मासूम को बचाने के लिए आग की लपटों में लगाई छलांग

हमें फॉलो करें पुलिस कांस्टेबल को सलाम, मासूम को बचाने के लिए आग की लपटों में लगाई छलांग
, सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (20:25 IST)
करौली। करौली (Karauli) में बीते शनिवार को नव संवत्सर पर हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई बाइक रैली (Bike rally) पर पथराव के बाद हुई आगजनी ने हर किसी को हिला दिया। शनिवार को इस घटना की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

यह तस्वीर राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा की है। तस्वीर में कांस्टेबल नेत्रेश आग की लपेटों के बीच से एक मासूम बच्चे को सीने से चिपकाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाता दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसे देखकर लोग खाकी की प्रशंसा कर रहे है।

हिंसा के बाद आगजनी के दौरान कई दुकानों- मकानों को बाजार में खरीदारी करनी आई दो महिलाएं बचने के लिए पास के एक मकान में छुप गईं।

मकान भी चारों ओर से आग की लपटों में घिर गया तो महिलाएं व उनके साथ मौजूद बच्चा रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर कॉन्स्टेबल नेत्रेश दौड़े और बच्चे को गोद में लेकर बाहर की तरफ भागे। पीछे-पीछे महिलाएं भी दौड़ पड़ीं। इस तरह तीनों बच गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नशेड़ी बेटे के लिए क्रूर बनी मां, गांजे के सेवन पर दी खौफनाक सजा (वीडियो)