Karanataka crisis : कुमार स्वामी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 6 बजे तक का समय

Webdunia
मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (14:00 IST)
बेंगलुरू। कर्नाटक में जेडीए-कांग्रेस गठबंधन सरकार की आज फ्लोर टेस्ट देगी। विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने गठबंधन सरकार को बहुमत साबित करने के लिए शाम 6 बजे तक समय दिया था। विधानसभा स्पीकर ने यह भी कहा है कि 16 बागी विधायक अगर सदन नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें गैरहाजिर माना जाएगा। हालांकि काफी उठापटक के बाद भी अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार का कहना है कि फ्लोर टेस्ट पूरा होने के बाद ही सदन की कार्यवाही भंग की पेश है।

कर्नाटक संकट से जुड़े Live Updates -

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के कथन का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान के लिए 2 निर्दलीय विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई स्थगित कर दी। अध्यक्ष की ओर से न्यायालय को सूचित किया गया कि सदन मे आज शाम तक मतदान होने की उम्मीद है।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने विधान सभा अध्यक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के इस कथन का संज्ञान लिया कि आज शाम तक मतदान होने की संभावना है। पीठ ने निर्दलीय विधायकों की याचिका बुधवार के लिए स्थगित कर दी। ये विधायक चाहते हैं कि अध्यक्ष को सदन में तत्काल विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने का निर्देश दिया जाए।

- कर्नाटक में 13 बागी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार को खत लिखकर विधानसभा में उनके समक्ष उपस्थित होने के लिए समय देने का आग्रह किया है। बागी विधायकों ने चार सप्ताह का समय दिए जाने का अनुरोध किया है।
 - कर्नाटक विधानसभा को मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
- सोमवार देर रात तक विधानसभा में कार्यवाही चली। भूखे विधायकों ने खाने की मांग की है। येदियुरप्पा ने मधुमेह के रोगियों को खाने के लिए चॉकलेट दी है। विधायकों के लिए सदन में खाना आया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख