भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट : एलओसी पर 4 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 20 मार्च 2018 (20:41 IST)
श्रीनगर। भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट के तहत उत्तरी कश्मीर में आज एलओसी के साथ सटे जिला कुपवाड़ा के हलमतपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल एक्शन लिया। जवाब में आतंकियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए चार आतंकी ढेर कर दिए।

इस दौरान आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी कर रहे हैं। कुपवाड़ा जिले के हलमतपोरा जंगलों में आज शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ प्रारंभ हुई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हलमतपोरा के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब जंगल में एक इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया था। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए जंगल के इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया था।

हालांकि आधिकारिक रूप से पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में जहां सेना के दो जवान घायल हो गए हैं, वहीं चार आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए जारी भारतीय सेना के 'ऑपरेशन ऑलआउट' की वजह से घाटी में की बड़े आतंकियों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाए के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन ऑलआउट के तहत बीते साल 210 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे और इस साल भी कई आतंकी सेना के निशाने पर हैं।

सेना के ऑपरेशन के दौरान सबसे ज्यादा 49 आतंकी कुपवाड़ा में मारे गए हैं जबकि 40 हंदवाड़ा और 22 आतंकियों को बांदीपुरा में सेना ढेर कर चुकी है। दक्षिण कश्मीर को स्थानीय आतंकियों का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के मुताबिक ऑपरेशन ऑलआउट की वजह से घाटी में आतंकियों का मनोबल गिरा है और सुरक्षाकर्मियों में लोगों का भरोसा बढ़ा है।

सेना और जम्मू कश्मीर के साझा अभियान ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सब्जार अहमद भट, जुनैद मट्टू, बशीर लस्करी, अबु दुजाना, यासीन यट्टू, फुरकान और अबु इस्माइल जैसे बड़े आतंकी मारे जा चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

LIVE: संजय राउत का बड़ा बयान, मुंबई के होटल में खोखे का डर

अगला लेख