पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच कश्मीरी पंडित पूरण बट का जम्मू में अंतिम संस्कार

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (18:12 IST)
जम्मू। पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारों के बीच कश्मीरी हिन्दू पंडित पूरण कृष्ण भट्ट का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें उनके बड़े भाई के बेटे शुभम ने मुखागनि दी। वह शहर जम्मू के मुट्ठी स्थित घर में अपनी पत्नी और दो बच्चे संग रहते थे। तीन दिन पहले ही वह जम्मू से शोपियां अपने सेब के बगीचे की देखरेख के लिए गए थे।
 
उनकी अंतिम दर्शन करने हेतु बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जम्मू संभाग के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार, एडीजीपी मुकेश सिंह, डीआईजी विवेक गुप्ता, जम्मू उपायुक्त अवनि लवासा, एसएसपी जम्मू भी मौजूद रहे।
 

जम्मू के बनतालाब में कश्मीर पंडित पूरण कृष्ण भट्ट के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही लोगों ने 'जिस कश्मीर को खून से सींचा, वो कश्मीर हमारा है' का भी नारा दिया।
 
पूरण भट के रिश्तेदारों ने बताया कि वे शोपियां में ही रहते थे। 2020 में कोविड फैलने के बाद पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू आया था। इसके बाद शोपियां आना-जाना लगा रहता था। उनकी अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
 
इससे पहले गत शनिवार रात को मुट्ठी स्थित दिंवगत पूरण के निवास स्थान पर जब उनका शव पहुंचा तो पूरा माहौल गम में डूब गया। परिवार व रिश्तेदार दोपहर को ही घर में पहुंच गए थे। कश्मीर के चौधरी गुंड से कुछ स्थानीय लोग, भाई-भाभी भी साथ आए थे। पूरण कृष्ण भट्ट का पार्थिव शरीर गत शनिवार रात को 9.30 बजे के करीब पहुंचा। इस मौके पर जम्मू की डीसी अवनी लवासा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 
 दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी हिन्दू पूरण कृष्ण भट्ट पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर घटनास्थल से फरार हो गए थे। गोलीबारी की आवाज सुनते ही पड़ोसी अपने घरों से बाहर निकल आए और तुरंत घायल पूर्ण कृष्ण को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

प्रधानमंत्री मोदी ने की जो बाइडेन से मुलाकात, G-20 Summit में शामिल होंगे दोनों नेता

दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खतरनाक, 100 फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं

अगला लेख