जानिए ऐसा क्या हुआ कि सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद महिला को दर्ज कराना पड़ा मुकदमा...

अवनीश कुमार
शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (21:53 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में थाना मूसानगर के अंतर्गत ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर महिला की एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती परवान चढ़ी और फिर महिला उसी दोस्त के ऊपर मुकदमा लिखवाने के लिए थाने पहुंच गई। महिला ने नौकरी लगवाने के नाम पर अपने ही दोस्त पर अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला : कानपुर देहात के मूसानगर थाने पहुंची एक पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है।कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसका संपर्क रमाकांत नाम के एक युवक से हुआ था।जिसने अपना नाम-पता रमाकांत, निवासी कठवारिया, थाना कुलपहाड़, जिला महोबा बताया था और कहा था कि वह एक टीचर है।

इस दौरान उससे सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत होने लगी थी। बातचीत के दौरान रमाकांत ने उससे कहा कि वह उसकी सरकारी नौकरी एक सरकारी अस्पताल में लगवा सकता है।उसकी यह बात सुनकर मैंने नौकरी के लिए हां कर दिया।इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर भी उसे दे दिया।जिसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से हम दोनों लोगों के बीच बातचीत होने लगी, जब मैंने नौकरी के लिए दोबारा उससे बोला तो उसने मुझे मूसानगर बुलवाया और कहा कि एक फार्म के साइन करने हैं।

मैं उसकी बातों में आ गई और लखनऊ से उसके कहे अनुसार मूसानगर पहुंच गई, जहां मेरी मुलाकात रमाकांत से हुई और वह मुझे एक एकांत जगह में ले गया और जहां पर थोड़ी देर बातचीत करने के बाद मेरा हाथ पकड़कर मुझसे अश्लील हरकते करना लगा तो मैं घबराकर वहां से निकलकर सड़क पर चली आई और फिर वहां से अपने घर चली गई।वहीं कानपुर देहात पुलिस ने महिला की शिकायत सुनने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या बोले थाना प्रभारी : थाना प्रभारी, मूसानगर ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख