कानपुर : लैब टेक्नीशियन के परिवार से बोलीं प्रियंका गांधी- घबराओ नहीं, हम तुम्‍हारे साथ हैं...

अवनीश कुमार
सोमवार, 27 जुलाई 2020 (20:03 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना बर्रा के अंतर्गत संजीत यादव का अपहरण करके उसे अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया और फिर पांडू नदी में उसके शव को फेंक दिया, जिसको पुलिस आज तक बरामद नहीं कर पाई है, लेकिन संजीत यादव अपहरण कांड की गूंज ने प्रदेश सरकार को हिलाकर रख दिया है। इस बीच विपक्ष को जमकर सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संजीत के पिता चमन सिंह और बहन रुचि से फोन पर बात की और कहा कि घबराओ नहीं, हौसला रखो, कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपकी न्याय की लड़ाई में साथ खड़ा है।

एक ओर जहां कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही थीं तो वहीं इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी, जिसके बाद कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है और इस दौरान प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही हैं, जिसके चलते आज उन्होंने अपने बेटे को खो चुके पिता चमन व संजीत की बहन रुचि से फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि न्याय की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है, घबराओ नहीं, हौसला रखो।

कांग्रेस यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने संजीत के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्होंने इस दौरान परिवार वालों को बताया कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फोन पर बात करना चाहती हैं जिसके बाद कनिष्क पांडेय ने अपने मोबाइल फोन से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बात संजीत के पिता चमन सिंह और बहन रुचि से कराई।

इस दौरान प्रियंका गांधी ने पिता चमन व बहन रुचि से कहा कि घबराओ नहीं, हौसला रखो, कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपकी न्याय की लड़ाई में साथ खड़ा है। संजीत की बहन रुचि ने बताया कि फोन पर प्रियंका गांधी मैम थीं।

उन्होंने कहा है कि तुम बिलकुल परेशान मत हो, तुम्हारे साथ पूरा देश है और मैं भी आपके साथ हूं और आपको न्याय दिलाकर रहूंगी और उन्होंने कहा है कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो संपर्क करें। हर तरीके से कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी और हम सब मिलकर आपको न्‍याय दिलाकर रहेंगे।

करीब दो मिनट की बात के बाद यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय को प्रियंका वाड्रा ने निर्देश भी दिए और उन्होंने कहा कि आप निरंतर परिवार के संपर्क में रहिए, उन्हें कोई भी किसी तरह की जरूरत हो, मदद करिए।इस दौरान कांग्रेस नेता विकास अवस्थी इत्यादि कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख