अखनूर सेक्टर में LoC पर भीषण गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब

सुरेश डुग्गर
जम्मू। पाक सेना द्वारा अखनूर सेक्टर में एलओसी (LoC)से सटे केरी बटल और पल्लांवाला इलाके में सुबह से ही भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की जा रही है जो समाचार भिजवाए जाने तक जारी थी। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय जवान भी पाक सैनिकों की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
 
सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई गोलाबारी अभी भी रुक-रुक जारी है। हालांकि बीच में पाक सैनिकों ने चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार तथा तोपखानों से गोले भी दागे। सैन्य सूत्रों के अनुसार अभी तक हो रही गोलाबारी में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
 
अधिकारियों के बकौल, अनुच्छेद 370 हटाने और इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पीओके में बनाए गए लांचिंग पैड में मौजूद आतंकवादियों को भारतीय सीमा में दाखिल कराने की फिराक में है।
 
जम्मू कश्मीर की शांति भंग करने के लिए वह इस गोलाबारी की आड़ में इन आतंकियों को किसी भी तरह भारतीय सीमा में दाखिल कराना चाहता है। भारतीय जवानों का ध्यान भटकाने और उन्हें उकसाने के लिए पाकिस्तानी सैनिक आए दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं।
 
शुक्रवार सुबह जब पाकिस्तान की ओर से केरी बटल और पल्लांवाला में गोलाबारी शुरू की तो सीमा सटे से इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोग अपने घरों में छिप गए। अभी भी दोनों ओर से गोलाबारी का सिलसिला जारी है। सेना ने रिहायशी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
 
सनद रहे कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पहली सितंबर को पुंछ में एलओसी पर भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की कई चौकियां ध्वस्त कर दी। इसमें कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी सूचना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख