Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में मचा कोहराम, चाकू की नोंक पर यात्रियों को लूटा

हमें फॉलो करें जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में मचा कोहराम, चाकू की नोंक पर यात्रियों को लूटा
नई दिल्ली , गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (13:29 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री उस समय दहल गए हथियार बंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। 
 
एक यात्री के रेलवे शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला प्रकाश में आया। अश्विनी कुमार नाम के एक यात्री ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्रेन संख्या 12266 की B3 और B7 बोगियों में बैठे यात्रियों पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया।
 
उन्होंने दावा किया कि लुटेरों ने यात्रियों को अपना कीमती सामान उन्हें सौंपने के लिए कहा। उन्होंने यात्रियों के पर्स, नकदी, बैग, सोने की चेन और मोबाइल समेत काफी सामान लूट लिया।
 
उत्तरी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, 'रेलवे सुरक्षा बल ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डरे और थके हुए प्रधानमंत्री का हताशा और घबराहट भरा भाषण