Mahakal Lok Corridor : शुरुआत से पहले फ्लाईओवर बना सेल्फी प्वॉइंट, लोगों की दीवानगी बढ़ी

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (15:19 IST)
उज्जैन (एमपी)। उज्जैन निवासी दीपू शर्मा अपने गृहनगर में शीघ्र खुलने वाले महाकाल गलियारे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वे शानदार नई परियोजना की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए लगभग हर रात अपने घर के पास स्थित पुराने ओवरब्रिज पहुंचते हैं। त्रिशूल और भगवान शिव की मुद्रा वाले 108 अलंकृत बलुआ पत्थर के स्तंभों का दृश्य लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।
 
शर्मा जैसे ऐसे कई स्थानीय लोग हैं, जो हरिफाटक ओवरब्रिज के रैंप (ढलान) से दिखने वाले मनमोहक दृश्य की सराहना करते हैं। यहां से दिखने वाला सजावटी त्रिशूल और भगवान शिव की मुद्रा वाले 108 अलंकृत बलुआ पत्थर के स्तंभों का दृश्य लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही भगवान की मूर्तियों और जगमग भित्तिचित्र के पास लगे फव्वारे इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं।
 
परियोजना स्थल को दूर से निहारने का यह उत्साह पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ा है। पिछले महीने मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की इस पवित्र शहर में हुई पहली बैठक के बाद फ्लाईओवर सेल्फी के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ गई है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल गलियारा पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के निर्माण को लेकर शहर के लोग बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि इससे भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को पहुंचने और पवित्र शिवलिंग के दर्शन करने में आसानी होगी। हर दिन शाम ढलने के बाद काफी संख्या में लोग ओवरब्रिज के पास एकत्र होकर प्राचीन रुद्रसागर झील को निहारते हैं और गलियारे की पृष्ठभूमि में सेल्फी लेते हैं।
 
परियोजना स्थल के समीप जयसिंहपुरा क्षेत्र निवासी शर्मा नवरात्रि के दौरान मंगलवार रात को अपनी पत्नी के साथ फ्लाईओवर पर घूमने गए थे, जहां उन्होंने सुंदर नजारों के साथ सेल्फी और तस्वीरें लीं। शर्मा ने कहा कि उज्जैन के लोग खासकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस बात की पुष्टि के बाद नए गलियारे को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे। जैसे-जैसे वे दिन नजदीक आ रहा है, उत्साह बढ़ता ही जा रहा है।
 
शर्मा की पत्नी ने कहा कि उनके पड़ोस की महिलाएं और युवा नए गलियारे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। राज्य सरकार ने 900 मीटर से अधिक लंबे गलियारे का नाम 'महाकाल लोक' रखा है। 2 भव्य प्रवेश द्वारों (नंदी द्वार और पिनाकी द्वार) गलियारे के शुरुआती स्थान के पास बनाए गए हैं, जो प्राचीन मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाते हैं। स्थानीय कैब चालक रोहित सोंगारा ने कहा कि ओवरब्रिज का यह हिस्सा मुख्य प्रवेश द्वार (नंदी द्वार) के सामने पड़ता है और यह लोगों के लिए पसंदीदा सेल्फी प्वॉइंट बन गया है। यह उत्साह पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ा है।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

रामदास अठावले बोले- PoK को वापस लिया जाना चाहिए, ऐसा नहीं हुआ तो और युद्ध होंगे...

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

भारत की दृढ़ता का एक निर्णायक क्षण, दुश्मन के लिए चेतावनी है ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय रहेंगे : जयशंकर

अगला लेख