सिंहस्थ में बाबा महाकाल को खराब नोट चढ़ाने से भी नहीं चूके लोग

Webdunia
मंगलवार, 24 मई 2016 (18:12 IST)
मध्यप्रदेश के उज्जैन में भले ही सरकारों से लेकर प्रशासन तक भी यहां स्थित महाकालेश्वर मंदिर को सर्वशक्तिमान मानकर उनके सामने नतमस्तक होते हों, लेकिन एक महीने तक चले सिंहस्थ के दौरान यहां आने वाले कुछ लोग बाबा महाकालेश्वर को खराब नोट चढ़ाने से भी नहीं चूके।
 
              
सिंहस्थ के संपन्न होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर में यहां आए चढ़ावे की गिनती चल रही है। गिनती के दौरान बहुत से नोट अत्यंत खराब स्थिति में मोड़े-तोड़े हुए भी निकल रहे हैं। इसके चलते मंदिर प्रबंधन के पास नोट गिनने की दो मशीनें होने के बाद भी नोटों की गिनती हाथों से ही की जा रही है। हालांकि चढ़ावे में अच्छे और बड़े नोटों की संख्या भी कम नहीं है।
 
मंदिर सूत्रों के मुताबिक पूरे सिंहस्थ के दौरान मंदिर में चढ़ावे की गिनती क्रमबद्ध तरीके से चलती रही। अब तक लगभग ढाई करोड़ रुपए के चढ़ावे की गिनती हो चुकी है, हालांकि पूरे चढ़ावे का आंकड़ा गिनती पूरी होने के बाद ही जारी होगा। मंदिर प्रबंधन के दर्जनों कर्मचारी गिनती में लगे हैं।
               
सूत्रों ने बताया कि मंदिर प्रबंधन के पास नोट गिनने की दो मशीनें हैं, लेकिन चढ़ावे की गिनती हाथों से ही करनी पड़ रही है क्योंकि चढ़े हुए बहुत से नोटों की स्थिति काफी खराब है। बहुत से नोट चार से पांच बार मुड़े हुए हैं। 
              
उन्होंने बताया कि हर नोट को हाथों से खोल कर देखा जाता है, जिसके बाद अगर उसकी स्थिति ठीक होती है, तो उसे गड्डी में शामिल किया जाता है। कई बार नोटों की जर्जर स्थिति के कारण उन्हें हटाना भी पड़ता है। चढ़ावे में एक-दो से लेकर एक हजार तक के नोट निकल रहे हैं। (वार्ता) 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख