घरेलू नौकरानी की शर्मनाक हरकत! पेशाब से आटा गूंथकर 8 साल से खिला रही थी खाना, CCTV से हुआ खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (15:05 IST)
Ghaziabad News: कोई व्यक्ति किस हद तक गिर सकता है, इसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद में देखने को मिला। यहां एक घरेलू नौकरानी करीब 8 साल से परिवार को पेशाब से आटा गूंथकर रोटियां खिला रही थीं। जब परिवार की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें शक हुआ। शक के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाया तब हकीकत सामने आ गई। जैसे ही नौकरानी की हरकत सामने आई पूरा परिवार सन्न रह गया। 
 
पूरे परिवार के लिवर में दिक्कत : दरअसल, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाला रियल एस्टेट कारोबारी का परिवार कुछ समय बीमार चल रहा था। जांच करवाने पर पता चला कि सभी के पेट और लीवर में दिक्कत है। उन्होंने इलाज भी करवाया, लेकिन उन्हें कोई सुधार नजर नहीं आया। इसके बाद परिवार को खाने में गड़बड़ी की आशंका हुई। फिर उन्होंने कैमरा लगाने का फैसला लिया। ALSO READ: 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को कर दूंगा ध्वस्त, पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती
 
सीसीटीवी से हुआ घिनौनी हरकत का खुलासा : परिवार का दावा है कि कैमरा लगाने के बाद घरेलू नौकरानी रीना की हरकत सामने आई। रीना इस परिवार में 8 साल से काम कर रही थी और काफी समय पहले से आटे में पेशाब मिला रही थी। कैमरे में वह आटे में पेशाब मिलाते हुए नजर आ रही थी। इस मामले की तत्काल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। परिवार ने एफआईआर में लीवर की बीमारी का उल्लेख भी किया है। ALSO READ: चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना अपराध, SC का फैसला, पोर्न एडिक्शन से मासूमों के यौन उत्पीड़न में इजाफा
 
इस बीच, पुलिस ने आरोपी रीना को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब आरोपी महिला से पूछताछ की तो शुरुआत में तो वह मुकर गई, लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए तो वह चुप्पी साध गई। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

कौन हैं पहले मुख्‍तार अंसारी और अब दंगाइयों से सीधे भिड़ने वाली बहराइच की IPS वृंदा शुक्ला?

Video : जर्मन राजदूत का BMW को नजर से बचाने का टोटका, नई कार पर टांगी नींबू-मिर्ची, यूजर बोले- स्वास्तिक भी बनाना था

भारत को UNSC में स्थायी सदस्यता और वीटो पॉवर मिलने का फर्जी दावा

वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना

Samsung Galaxy Ring के Pre order, मुफ्त मिलेगा 10000 तक का सामान

नायब सिंह सैनी चुने गए विधायक दल के नेता, दूसरी बार लेंगे हरियाणा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

बुधनी उपचुनाव में कार्तिकेय होंगे शिवराज सिंह चौहान के सियासी वारिस?

उमर सरकार में क्यों शामिल नहीं हुई कांग्रेस, क्या है नाराजगी की वजह?

पाकिस्तान में गरजे जयशंकर, हर हाल में खत्म करना होगा आतंकवाद

अनिल देसाई के सांसद के रूप में निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका खारिज

अगला लेख