बदुरिया में सामान्य हुई स्थिति, कड़ी निगरानी जारी

Webdunia
गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (14:39 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बदुरिया और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं होने पर स्थिति सामान्य हो गई है। ये वे क्षेत्र हैं, जहां कुछ दिन पहले एक फेसबुक पोस्ट के कारण सांप्रदायिक झड़पें शुरू हो गई थीं। स्थिति के सामान्य होने की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

दुकानें और बाजार गुरुवार को वापस खुल गए और बस सेवाएं बहाल हो गईं। इसके साथ ही स्थानीय लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आने लगे। हालांकि इंटरनेट सेवाएं गुरुवार को भी बाधित रहीं और अशांत इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा।

राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर चीज वापस सामान्य हो गई है। बदुरिया और उत्तरी 24 परगना जिले के बासिरहाट में पड़ने वाले इसके पड़ोसी इलाकों में किसी समस्या की खबर नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि हम कड़ी नजर रख रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। तब तक पुलिस की तैनाती जारी रहेगी। इस सप्ताह एक युवक की फेसबुक पोस्ट के कारण बदुरिया और इसके पास के इलाकों- केओशा बाजार, बनस्थल, रामचन्द्रपुर और टैन्टुलिया में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था।

हालांकि युवक की गिरफ्तारी हो गई थी लेकिन दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़पें हो गई थीं। इसके बाद सड़क जाम की गई, दुकानें तोड़ी गईं और वाहनों में आग लगा दी गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने 4 थाना क्षेत्रों (बासिरहाट, बदुरिया, स्वरूपनगर और देगंगा) में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया ताकि सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।

जब अधिकारी से पूछा गया कि इंटरनेट सेवाएं कब बहाल की जाएंगी? तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला लेने से पहले स्थिति का पूरा आकलन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि बदुरिया में स्थिति नियंत्रण में है।

इन झड़पों के कारण ममता और राज्यपाल केएन त्रिपाठी के बीच अभूतपूर्व तनातनी की स्थिति पैदा हो गई थी। ममता ने आरोप लगाया कि त्रिपाठी भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने लोगों से अपील की है कि वे घृणा फैलाने से बचें। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के बाद अब अयोध्या में बनेगा भरत पथ

बदनामी छुपाने के लिए Pakistan ने भारत पर फिर लगाया आरोप

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

Bharat Biotech ने किया हैजा की Vaccine का सफल परीक्षण

अगला लेख