ममता इसलिए लगा रही हैं केंद्र पर यह आरोप...

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (23:01 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में मौजूदा हालात के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को कहा कि सुश्री बनर्जी अपनी प्रशासनिक विफलता छिपाने के लिए केन्द्र पर गलत आरोप लगाकर जिम्मेदारी से बचने और इस मामले से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही हैं। 
           
पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि सुश्री बनर्जी केन्द्र पर 'झूठे और बेबुनियाद' आरोप लगा रही हैं और भाजपा इसकी निन्दा करती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति बिगड़ने के लिए मुख्यमंत्री खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र से अर्धसैनिक बलों की चार कम्पनियां भेजने का अनुरोध किया था और केन्द्र ने वहां तुरन्त सीमा सुरक्षाबल की चार कम्पनियां भेज दी थीं। 
            
गोयल ने कहा कि इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से चार और कम्पनियां भेजने की मांग
की गई और केन्द्र ने वहां इन्हें भेजने की तैयारी कर ली थी लेकिन इन कम्पनियों को रवाना किए जाने से पहले ही वहां के मुख्य सचिव ने केन्द्र को पत्र भेजा कि राज्य में अब स्थिति नियंत्रण में है और इन कम्पनियों को भेजने की अब जरूरत नहीं है।             
           
उन्होंने आरोप लगाया कि सुश्री बनर्जी ने बशीरहाट में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दो-तीन दिन तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की और राजनीतिक लाभ लेने के लिए स्थिति बिगड़ने दी। उन्होंने कहा कि वहां एक समुदाय विशेष पर हमले किए गए और एक सम्प्रदाय विशेष का तुष्टिकरण किया गया, जो राष्ट्रहित में उचित नहीं है। जनता इस तरह की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी। (वार्ता)
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत का विरोध, काले झंडे दिखाए, लगे 'गो बैक' के नारे, किस बात को लेकर हुआ विरोध

अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

झारखंड में मतदान केंद्र के बाहर हार्टअटैक से मतदाता की मौत

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

अगला लेख