rashifal-2026

कुलपति संवाद: स्त्री मुद्दों को जनांदोलन बनाए मीडिया

Webdunia
शनिवार, 13 जून 2020 (13:10 IST)
कुलपति संवाद’ व्याख्यानमाला में ‘मीडिया में स्त्री मुद्दे’ विषय पर प्रो. आशा शुक्ला ने रखे विचार, 13 जून को शाम 4:00 बजे ‘सूचना प्रौद्योगिकी और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर प्रो. राज नेहरू का व्याख्यान।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ‘कुलपति संवाद’ ऑनलाइन व्याख्यानमाला में प्रो. आशा शुक्ला ने कहा कि निर्भया प्रकरण में मीडिया ने आंदोलनकर्ता की भूमिका निभाई, जिसके कारण उस मुद्दे पर सबका ध्यान गया।

निर्भया को न्याय मिला या नहीं, यह बहस का विषय हो सकता है लेकिन मीडिया के कारण उसके अपराधियों को सजा अवश्य मिली है। यदि आज स्त्री मुद्दों के साथ मीडिया के संपादकीय और उनके स्लोगन जन आंदोलन बनकर प्रस्तुत होंगे, तो समाज में बहुत परिवर्तन आ सकता है। मीडिया की यह शक्ति है कि वह स्त्री मुद्दों पर देश-समाज में जनांदोलन खड़ा कर सकती है।

‘मीडिया में स्त्री मुद्दे’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, महू, इंदौर की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को न देवी के रूप में और न ही दासी के रूप में प्रस्तुत किया जाये, बल्कि उसके मुद्दे यथार्थ मानवीय दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किये जायें। उन्होंने कहा कि मीडिया को अपने प्रत्येक विमर्श में स्थिरता के उन ध्रुव बिंदुओं की पड़ताल और पहचान करना आवश्यक है, जो स्त्री और पुरुष के दैहिक, बौद्धिक, अकादमिक एवं विभिन्न आर्थिक विभेद के प्रश्न चिन्हों के साथ प्रस्तुत होते हैं।

मीडिया की प्रभावशाली भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया पर पूंजी के नियंत्रण के बावजूद भी वह लोकतंत्र का ऐसा चौथा स्तम्भ है, जो किसी के भी समर्थन में खड़ी होकर उसे बचा सकती हैं। यदि स्त्री मुद्दों में मीडिया की भूमिका को देखा जाए तो स्त्रियों का केवल एक वर्ग मीडिया जगत में ऐसा है, जो पूरी बेबाकी निर्भीकता और अपनी योग्यता के साथ समाज के समक्ष प्रस्तुत होता है।

प्रो. शुक्ला ने समाज की दोहरी मानसिकता पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि सार्वजानिक तौर पर स्त्री के अधिकारों का समर्थन करने वाला समाज अक्सर उसके निर्णयों पर विचलित हो जाता है। क्यों स्त्री और पुरुष, दोनों के परस्पर संबंधों में स्त्रियों को अलग दृष्टिकोण से देखा जाता है? उन्होंने मीडिया क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं से अनुरोध किया कि मीडिया क्षेत्र में कदम रखने वाली वरिष्ठ महिला पत्रकार इस क्षेत्र में आने वाली लड़कियों का हाथ पकड़ कर उनका मार्गदर्शन करें, उन्हें हौसला दें।

आज ‘सूचना प्रौद्योगिकी और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर व्याख्यान :
‘कुलपति संवाद’ ऑनलाइन व्याख्यानमाला के अंतर्गत 13 जून, शनिवार को शाम 4:00 बजे ‘सूचना प्रौद्योगिकी और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय, पलवल (हरियाणा) के कुलपति प्रो. राज नेहरू व्याख्यान देंगे। उनका व्याख्यान एमसीयू के फेसबुक पेज पर लाइव रहेगा। विश्वविद्यालय फेसबुक पेज का लिंक – https://www.facebook.com/mcnujc91
यह जानकारी कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Iran Protests : ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार, 16 जनवरी से शुरू हो सकता है ऑपरेशन

Indian Coast Guard की बड़ी कार्रवाई, भारतीय समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू सदस्य हिरासत में

बिकनी इमेज बनाने से Grok AI का इंकार, imaginary characters पर नहीं लागू हुआ नियम, क्या बोले Elon Musk

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, LPG सिलेंडर में हुआ विस्‍फोट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नीदरलैंड के महापौर नागपुर की गलियों में खोज रहे अपनी मां, 41 साल पहले इस घटना ने कर दिया था अलग

सभी देखें

नवीनतम

iPhone पर मिल रही बंपर छूट, कम कीमत के साथ भारी डिस्काउंट

योगी मॉडल से एस्पिरेशनल से इंस्पिरेशनल बन रहे यूपी के विकास खंड

महाराष्ट्र में बंपर जीत पर भाजपा ने इस तरह शिवाजी को किया याद

गोरखनाथ मंदिर में मुख्‍यमंत्री योगी ने 200 लोगों से की मुलाकात, समस्याएं सुन दिए निर्देश

अमरकंटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में असम के रिसर्च छात्र से मारपीट, नस्लीय भेदभाव का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश

अगला लेख