झारखंड में 91 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण, लड़कियों ने मारी बाजी

हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा गीतांजलि ने 500 ​​में से 493 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 मई 2025 (23:06 IST)
Jharkhand 10th Board Exam Result: झारखंड (Jharkhand) में 10वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा (Jharkhand 10th Board Exam Result) के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया और कुल 91.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा की। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.38 रहा जबकि लड़कों का प्रतिशत 90.96 रहा।
 
हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा गीतांजलि ने 500 ​​में से 493 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी स्कूल की रितु कुमारी, अमृता गुप्ता और पूजा कुमारी तथा तिलैया रांगाटांड़ स्थित प्रॉप वी हाईस्कूल के छात्र अमर कुमार ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया।ALSO READ: HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान
 
राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन परीक्षा परिणाम की घोषणा के समय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि परिणामों की  घोषणा में थोड़ी देर हुई है, लेकिन आने वाले समय में हम इस प्रक्रिया में सुधार करेंगे ताकि परीक्षा समय पर आयोजित हो और परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किए जा सकें।
 
4,33,944 विद्यार्थियों में से 3,95,755 उत्तीर्ण हुए : बोर्ड परीक्षा के लिए 4,33,944 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था जिनमें से 4,31,488 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 3,95,755 उत्तीर्ण हुए। जेएसी के अनुसार कुल 2,21,040 छात्र प्रथम श्रेणी में, 1,57,194 छात्र द्वितीय श्रेणी में तथा 17,521 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दी।
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो छात्र अपनी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, वे हताश न हों। निरंतर मेहनत करते रहें। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। साथ ही सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी दिल से बधाई और जोहार। झारखंड में राज्य बोर्ड की परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल (2024 में) उत्तीर्ण प्रतिशत 90.40 प्रतिशत था।ALSO READ: Gujarat HSC Result : गुजरात बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कला और विज्ञान में कितने फीसदी छात्र हुए उत्‍तीर्ण
 
उमा शंकर सिंह ने कहा कि संथाल परगना, जो पिछले वर्ष सबसे निचले स्थान पर था, इस वर्ष राज्य के 5 प्रमंडलों में सबसे ऊपर रहा। संथाल परगना के 3 जिले पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज उत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से शीर्ष 5 जिलों में शामिल रहे। सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष ये जिले परिणाम के मामले में सबसे निचले पायदान पर थे। लेकिन विभाग द्वारा अच्छी तरह से निर्धारित योजना और क्रियान्वयन के कारण संथाल परगना के ये जिले शीर्ष 5 जिलों में स्थान पाने में सक्षम रहे। उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में कोडरमा जिला शीर्ष पर रहा जबकि पश्चिमी सिंहभूम सबसे निचले स्थान पर रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में 91 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण, लड़कियों ने किया लड़कों से बेहतर प्रदर्शन

खान सर ने गुपचुप तरीके से की शादी, स्टूडेंट्‍स के सामने किया खुलासा

राष्ट्रपति मुर्मू ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश खेहर व नृत्यांगना शोभना समेत 68 हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा

हाईवे कांड में नया मोड़, मनोहर धाकड़ बोले- वीडियो फर्जी, गाड़ी भी मेरी नहीं

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमलों की 2 घटनाओं में 2 लोगों की मौत

अगला लेख