Manipur: केंद्रीय बलों ने आंतरिक मणिपुर के सांसद को इंफाल घाटी के गांव का दौरा करने से रोका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 जून 2025 (12:56 IST)
Manipur news: आंतरिक मणिपुर (Inner Manipur) के सांसद अकोइजाम बिमोल अंगोमचा (Akoijam Bimol Angomcha) को केंद्रीय बलों ने इंफाल घाटी के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव का दौरा करने से रोक दिया जिसके बाद उन्होंने राज्य पर सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन में एक काल्पनिक और असंवैधानिक रेखा, तथाकथित 'बफर जोन' सीमा बनाने का आरोप लगाया।
 
कांग्रेस सांसद अकोइजाम बिमोल अंगोमचा ने कहा कि वह रविवार को फोगाकचौ इखाई का दौरा करना चाहते थे, जो मेइती बहुल बिष्णुपुर जिले और कुकी बहुल चुराचांदपुर की सीमा पर स्थित एक बाहरी इलाका है और यह उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है।ALSO READ: मणिपुर में मिला हथियारों का जखीरा, 300 से ज्यादा राइफल बरामद
 
सांसद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर देर रात लिखे एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में मुझे बिष्णुपुर जिले के फोगाकचौ-इखाई माखा लेईकाई कीथेल (बाजार) जाने से रोक दिया गया, जो मेरे संसदीय क्षेत्र (आंतरिक मणिपुर) में आता है जबकि उस स्थान की सुरक्षा में भारतीय सेना सहित भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।
 
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि अन्य समुदायों के आम नागरिकों (जैसे पंगल समुदाय) को मेरी आंखों के सामने उसी जगह से गुजरने दिया गया लेकिन मुझे एक सांसद को रोक दिया गया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह दिखाता है कि राज्य में कैसे गुपचुप तरीक़ों से मणिपुर को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है। एक काल्पनिक और असंवैधानिक रेखा जिसे 'बफर जोन' कहा जा रहा है, खींचकर और लागू करके राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को समर्थन दिया जा रहा है।ALSO READ: मणिपुर में बिगड़े हालात, सिर पर डाला पेट्रोल, 5 जिलों में इंटरनेट बंद, कर्फ्यू
 
अकोइजाम ने कहा कि ईमानदार और दृढ़ प्रयासों से समस्या का समाधान होगा, न कि झूठ और सनकी दृष्टिकोण से। उन्होंने कहा कि सत्य, न्याय और शांति की जीत होनी चाहिए। फोगाकचौ-इखाई मणिपुर के उन इलाकों में से एक है, जहां 3 मई 2023 को जातीय हिंसा फैलने का सर्वाधिक असर हुआ था। अब फोगाकचौ-इखाई में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।ALSO READ: दो साल से जारी संघर्ष के दौरान मारे गए लोगों की याद में मणिपुर बंद, जनजीवन प्रभावित
 
चुराचांदपुर जिले से आई हिंसक भीड़ ने फोगाकचौ-इखाई के समीतवर्ती तोरबुंग में 3 मई 2023 को कई मकानों में आग लगा दी थी जिसके बाद फोगाकचौ-इखाई के निवासी अन्यत्र चले गए थे। राज्य में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसा बढ़ती गई और 260 से अधिक लोगों की जान चली गई। हजारों की संख्या में लोग हिंसा की वजह से बेघर हो गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

Jammu Kashmir Rain : भारी बारिश के कारण सीमा पर तारबंदी कई जगह बह गई, घुसपैठ का खतरा बढ़ा

पीएम मित्रा पार्क में निवेश पर दिल्ली में आज CM डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग

भाजपा विधायक संजय पाठक ने अवैध रेत खनन से जुड़े केस में हाईकोर्ट जज को लगाया फोन, सुनवाई से हटे जस्टिस विशाल मिश्रा

LIVE: GST परिषद की बैठक आज से, दो स्लैब पर लग सकती है मुहर

ट्रेन से उत्तर कोरिया से चीन पहुंचे किम जोंग उन, जानिए क्या है इस स्लो ट्रेन की खासियत?

अगला लेख