एमआरआई मशीन में मौत मामले की जांच करेगी बीएमसी

Webdunia
सोमवार, 29 जनवरी 2018 (17:17 IST)
मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में कथित तौर पर एमआरआई मशीन में फंसने और लीक हुई तरल ऑक्सीजन निगलने के बाद हुई एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक जांच समिति का गठन किया है।


एक अधिकारी ने कहा कि बीएमसी इस घटना के मद्देनजर अपने द्वारा संचालित किए जा रहे सभी अस्पतालों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की भी योजना बना रही है। यह हादसा नायर अस्पताल में हुआ था। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वे जांच में पुलिस से सहयोग कर रहे हैं।

राजेश मारू (32) नाम के एक शख्स के परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को उनके एक रिश्तेदार मरीज का एमआरआई होना था और राजेश उसी के साथ सिलेंडर लेकर एमआरआई कक्ष में चले गए। वे मशीन में फंस गए और सिलेंडर से लीक हो रही ऑक्सीजन गैस निगलने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने हालांकि कहा कि मारू की मौत उस वक्त हुई, जब वे एक रिश्तेदार के साथ एमआरआई कक्ष में दाखिल हुए और ज्यादा ऑक्सीजन सूंघ ली। मध्य मुंबई में बीएमसी द्वारा संचालित नायर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बीएमसी ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

अधिकारी ने बताया कि बीएमसी प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता उप निगम आयुक्त करेंगे। जांच रिपोर्ट के अगले सोमवार तक आने की उम्मीद है। नायर अस्पताल के डीन डॉक्टर रमेश भारमल ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। हम अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि यह घटना कैसे हुई, क्योंकि अभी इसकी जांच हो रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी, जानें क्यों जारी की ऐसी एडवाइजरी

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा

अगला लेख