एमआरआई मशीन में मौत मामले की जांच करेगी बीएमसी

Webdunia
सोमवार, 29 जनवरी 2018 (17:17 IST)
मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में कथित तौर पर एमआरआई मशीन में फंसने और लीक हुई तरल ऑक्सीजन निगलने के बाद हुई एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक जांच समिति का गठन किया है।


एक अधिकारी ने कहा कि बीएमसी इस घटना के मद्देनजर अपने द्वारा संचालित किए जा रहे सभी अस्पतालों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की भी योजना बना रही है। यह हादसा नायर अस्पताल में हुआ था। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वे जांच में पुलिस से सहयोग कर रहे हैं।

राजेश मारू (32) नाम के एक शख्स के परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को उनके एक रिश्तेदार मरीज का एमआरआई होना था और राजेश उसी के साथ सिलेंडर लेकर एमआरआई कक्ष में चले गए। वे मशीन में फंस गए और सिलेंडर से लीक हो रही ऑक्सीजन गैस निगलने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने हालांकि कहा कि मारू की मौत उस वक्त हुई, जब वे एक रिश्तेदार के साथ एमआरआई कक्ष में दाखिल हुए और ज्यादा ऑक्सीजन सूंघ ली। मध्य मुंबई में बीएमसी द्वारा संचालित नायर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बीएमसी ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

अधिकारी ने बताया कि बीएमसी प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता उप निगम आयुक्त करेंगे। जांच रिपोर्ट के अगले सोमवार तक आने की उम्मीद है। नायर अस्पताल के डीन डॉक्टर रमेश भारमल ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। हम अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि यह घटना कैसे हुई, क्योंकि अभी इसकी जांच हो रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख