एमआरआई मशीन में मौत मामले की जांच करेगी बीएमसी

Webdunia
सोमवार, 29 जनवरी 2018 (17:17 IST)
मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में कथित तौर पर एमआरआई मशीन में फंसने और लीक हुई तरल ऑक्सीजन निगलने के बाद हुई एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक जांच समिति का गठन किया है।


एक अधिकारी ने कहा कि बीएमसी इस घटना के मद्देनजर अपने द्वारा संचालित किए जा रहे सभी अस्पतालों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की भी योजना बना रही है। यह हादसा नायर अस्पताल में हुआ था। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वे जांच में पुलिस से सहयोग कर रहे हैं।

राजेश मारू (32) नाम के एक शख्स के परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को उनके एक रिश्तेदार मरीज का एमआरआई होना था और राजेश उसी के साथ सिलेंडर लेकर एमआरआई कक्ष में चले गए। वे मशीन में फंस गए और सिलेंडर से लीक हो रही ऑक्सीजन गैस निगलने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने हालांकि कहा कि मारू की मौत उस वक्त हुई, जब वे एक रिश्तेदार के साथ एमआरआई कक्ष में दाखिल हुए और ज्यादा ऑक्सीजन सूंघ ली। मध्य मुंबई में बीएमसी द्वारा संचालित नायर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बीएमसी ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

अधिकारी ने बताया कि बीएमसी प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता उप निगम आयुक्त करेंगे। जांच रिपोर्ट के अगले सोमवार तक आने की उम्मीद है। नायर अस्पताल के डीन डॉक्टर रमेश भारमल ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। हम अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि यह घटना कैसे हुई, क्योंकि अभी इसकी जांच हो रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

live : बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

स्वाती मालीवाल की दिल्ली के मंत्रियों को चेतावनी

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

बठिंडा में ससुर को हराने वाले खुड्‍डियां बहू हरसिमरत कौर को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया

अगला लेख