Mumbai Rain : मुंबई ट्रेन सेवाएं प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी, 50 उड़ानें रद्द

Webdunia
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (22:47 IST)
heavy rain in Mumbai : मुंबई के निचले इलाकों में उच्च क्षमता वाले पंप लगे होने के बावजूद सोमवार को भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण मध्य रेलवे की सेवाएं बाधित हुईं जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा हुई और लोकल ट्रेन घंटों रुकी रहीं। मुंबई में लगातार बारिश के कारण जलभराव हुआ। मुंबई आने वाली कई ट्रेन भी जलभराव की वजह से फंसी रहीं। नवी मुंबई नगर निगम ने 9 जुलाई को अपने सीमा क्षेत्र के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। NMMC शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
 
जलभराव की पहली घटना मुंबई के भांडुप और नाहुर स्टेशन के बीच देखी गई। इसके बाद सायन-कुर्ला, चूनाभट्टी, दादर और अन्य स्थानों पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई।
ALSO READ: मुंबई से लेकर हिमाचल तक बारिश का कहर, रेल और विमान सेवाएं प्रभावित, सड़कें बंद
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कल शाम से मुंबई में ही थे। उन्होंने मध्य रेलवे (सीआर) और पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) की मानसून तैयारियों की समीक्षा की थी और अधिकारियों को ट्रेन के सुचारू संचालन और आपात स्थिति के दौरान यात्रियों की सहायता सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया।
 
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भांडुप और नाहुर के बीच जलभराव के कारण सुबह 5:15 बजे से मेन लाइन पर लोकल सेवाएं स्थगित कर दी गईं। भांडुप और नाहुर स्टेशनों के बीच करीब 1.5 किलोमीटर लंबी रेल पटरी पर जलस्तर छह इंच को पार कर गया।
 
उन्होंने बताया कि सायन और कुर्ला स्टेशन के बीच पटरियों के जलमग्न हो जाने के बाद सुबह करीब 8:30 बजे सीएसएमटी और ठाणे के बीच मुख्य लाइन पर फास्ट ट्रेन रोक दी गईं। इसके बाद चूनाभट्टी में पटरियों पर पानी का स्तर नौ इंच तक बढ़ जाने के बाद सुबह करीब 9.30 बजे वडाला और मानखुर्द स्टेशन के बीच हार्बर लाइन पर सेवाएं रोक दी गईं।
 
अधिकारी ने बताया कि पनवेल-मानखुर्द और सीएसएमटी-वडाला सेक्शन के बीच हार्बर लाइन पर विशेष सेवाएं संचालित की गईं। मुख्य लाइन की ‘फास्ट कॉरिडोर’ सेवाएं सुबह करीब 10:30 बजे बहाल होने के करीब दो घंटे बाद पटरियों से पानी कम होने के बाद हार्बर लाइन की सेवाएं दोपहर करीब 1:15 बजे पुन: शुरू की गईं। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर-सीएसएमटी महालक्ष्मी एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की 18 ट्रेन पटरियों पर जलभराव के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसी रहीं और अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं। 

50 उड़ानें रद्द : भारी बारिश के बाद दृश्यता कम होने के कारण सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। दृश्यता कम होने के कारण हवाई पट्टी पर एक घंटे से अधिक समय तक परिचालन बंद रहा और लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक रद्द की गई 50 उड़ानों (आगमन और प्रस्थान दोनों) में से इंडिगो की 42 और एअर इंडिया की छह उड़ान शामिल थीं।
 
एक सूत्र ने बताया, ‘‘कम दृश्यता और भारी बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं।’’ सूत्र ने बताया कि रद्द की गयी उड़ानों में से इंडिगो की प्रस्थान करने वाली 20 सहित 42 उड़ानें शामिल थीं जबकि एअर इंडिया की आने वाली तीन सहित छह उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
 
सूत्र ने बताया कि सरकार के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एलायंस एअर को भी सोमवार को दो उड़ानें (एक प्रस्थान और एक आगमन) रद्द करनी पड़ीं। निजी हवाईअड्डा संचालक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने बताया कि खराब मौसम के कारण रविवार देर रात दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक हवाई अड्डे पर परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा।
 
एमआईएएल ने बताया कि छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआई) ने यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए टर्मिनल पर हवाई अड्डा कर्मियों को तैनात किया है। सूत्रों ने पूर्व में बताया था कि रविवार देर रात दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक परिचालन स्थगित करना पड़ा था, जिसके परिणामस्वरूप करीब 27 उड़ानों के मार्ग नजदीकी हवाई अड्डों की ओर परिवर्तित किए गए। उन्होंने बताया कि उड़ानों के मार्ग अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों की ओर परिवर्तित किये गये।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख