माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या

Webdunia
सोमवार, 9 जुलाई 2018 (10:40 IST)
बागपत। पूर्वांचल का कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की रविवार तड़के उत्तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता एवं पूर्व  विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत अदालत में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। मुन्ना बजरंगी को कल रात झांसी जेल से बागपत लाया गया था। जेल में ही उसे गोली मार की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जेल में माफिया डॉन की हत्या से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।


मुख्यमंत्री योगी ने दिए जांच के आदेश : पूर्वांचल के कुख्यात माफिया सरगना प्रेम प्रकाशसिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि वारदात के बारे में उन्होंने पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के प्रमुख सचिव से बात की है। इस प्रकरण में प्रथम दृष्ट्या जेलर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही न्यायिक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीण कुमार के मुताबिक, माफिया डॉन बजरंगी की सुबह ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में हत्या में कुख्यात अपराधी सुनील राठी का नाम सामने आ रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बागपत पुलिस के अनुसार, पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में आज बागपत की एक अदालत में बजरंगी की पेशी होनी थी। इसके लिए उसे रविवार को झांसी जेल से बागपत लाया गया था। वह तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या के मामले में भी आरोपी था।

जेलर सहित तीन निलंबित : प्रवीण कुमार ने कहा कि माफिया बजरंगी अनेक आपराधिक मामलों में लिप्त था, लेकिन जेल के अंदर इस तरह की घटना बेहद गम्भीर है। हम इसकी तह में जाएंगे, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे। इधर, गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने लखनऊ में बताया कि बजरंगी की जेल में हत्या के मामले में जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्डेन अरजिन्दर सिंह और वार्डेन माधव कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था मुन्ना बजरंगी : प्रवीण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार, मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुन्ना बजंरगी की पत्नी ने अपने पति की हत्या कराए जाने की आशंका जताते हुए उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पिछले दिनों लखनऊ में हुए गैंगवार में बजरंगी के साले पुष्पजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रहे मुन्ना बजरंगी पर हत्या लूट तथा अपहरण समेत अनेक जघन्य अपराधों के बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

रात 2 बजे मणिपुर पर राज्यसभा में क्या बोले अमित शाह, शशि थरूर बोले देर से ही सही, कभी नहीं से बेहतर

भारत पर कितना होगा ट्रम्प के टैरिफ वॉर का असर, 5 सवालों से समझिए

बांग्लादेश की मुराद पूरी, बैंकॉक में पीएम मोदी से मिले मुहम्मद यूनुस

भारतीय विदेश मंत्रालय का बांग्लादेश से अनुरोध, अल्पसंख्यकों से संबंधित घटनाओं की करे गहन जांच

जल गंगा संवर्धन अभियान – जनशक्ति से जलसंरक्षण की क्रांति

अगला लेख