भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की गुंडागर्दी, टोलकर्मियों के साथ जमकर हुई मारपीट

कीर्ति राजेश चौरसिया
शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (22:34 IST)
शिवपुरी। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां से गुजर रही भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की कार को टोलकर्मियों ने टोल चुकाने के लिए रोक लिया। सीसीटीवी में कैद इस घटना में चौहान और उनके साथ के लोगों ने टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं।
 
 
बताया जाता है कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के साथ गाड़ियों का काफिला था और इस काफिले को टोलकर्मियों ने न सिर्फ रोका बल्कि इन्हें टोल चुकाने के लिए नसीहत भी दे डाली। इसी बात को लेकर टोलकर्मियों और भाजपा नेताओं के बीच विवाद हुआ। टोल प्लाजा पर यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया और स्थिति यह बनी कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व उनके साथ मौजूद भाजपाइयों एवं सुरक्षा गार्डों ने टोल प्लाजा पर पदस्थ कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर डाली।
 
इस मामले में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और भाजपाइयों ने सत्ता के मद में चूर होकर टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा करते हुए रौब झाड़ा। यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है जिसमें प्रदेशाध्यक्ष खुद व उनके साथ मौजूद लोग टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं।
 
जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मारपीट शुरू होने के बाद टोल कर्मचारी नंदकुमार चौहान के हाथ-पैर जोड़कर उनसे माफी मांग रहे हैं लेकिन टोलकर्मियों के निवेदन का सत्ता के मद में चूर नंदकुमार चौहान पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने निवेदन कर रहे टोलकर्मियों की कोई भी बात न सुनते हुए मारपीट शुरू कर दी। हालांकि इस मामले की किसी भी तरह की कोई भी पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
 
उल्लेखनीय है कि इसी 9 अक्टूबर को शिवपुरी में होने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेने एवं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान शिवपुरी आए हुए थे। मारपीट के इस मामले में टोल प्रबंधन का कहना है कि उनके 2 कर्मचारी घायल हुए हैं।
 
हालांकि एकाएक घटित हुई इस घटना से टोल पर मौजूद सभी कर्मचारी इतने भयभीत हो गए कि वे घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान जानने के बाद भी उनका नाम तक लेने का साहस नहीं जुटा पाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख